संविधान के सभी 22 भागो के नाम जाने | Samvidhan ke bhag

Samvidhan ke bhag: संविधान का संबंध विधि के शासन से है जिस देश में संविधान लागू रहता है उस देश में विधि द्वारा शासन चलाया जाता है क्योंकि संविधान उन नियमो, विधियों या प्रावधानो का संग्रह होता है जिसके आधार पर किसी देश का शासन चलाया जाता है, हमारे देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था अर्थात अपने देश में विधि द्वारा शासन चलाने की प्रक्रिया है.

Samvidhan ke bhag
भारतीय संविधान के 22 भाग – Samvidhan ke bhag

जब हमारा संविधान बनाया गया, तब इसमें 22 भाग थे, कई महत्वपूर्ण संशोधनों के बाद वर्त्तमान में 25 भाग है जिन्हें हम अध्याय(chapter) के रुप में समझ सकते है, प्रत्येक भाग का एक विषय है तथा हर विषय में कई अनुच्छेद दिए गए हैं, जैसे- भाग I का विषय संघ और उसका राजक्षेत्र है तथा इसके अंतर्गत 1 से 4 तक अनुच्छेद दिए गए है. आप तालिका में संविधान के भाग (Samvidhan ke bhag) , विषय और अनुच्छेद देख सकते है.

भारतीय संविधान के 22 भाग

संविधान के भागविषय अनुच्छेद
भाग Iसंघ और उसका राज्य क्षेत्र1 – 4
भाग IIनागरिकता5 -11
भाग IIIमूल अधिकार12 – 35
भाग IV नीति निदेशक तत्व (DPSP)36 – 51
भाग IV A मूल कर्तव्य 51A
भाग V संघ सरकार 52 – 151
भाग VI राज्य सरकार152 – 237
भाग VII राज्य (भाग B) निरस्त 238 
भाग VIII संघ- राज्य क्षेत्र239 – 242
भाग IXपंचायत243 – 243O
भाग IXA नगरपालिकाएं243P – 243ZG
भाग IXB सहकारी समिति243ZH – 243ZT
भाग Xअनुसूचित एवं जनजातीय क्षेत्र244 – 244A
भाग XI संघ- राज्य सम्बन्ध245 – 263
भाग XIIवित्त, संपत्ति इत्यादि उपबंध264 – 300A
भाग XIII व्यापार- वाणिज्य 301 – 307
भाग XIVसंघ- राज्य के अधीन सेवाएँ308 – 323
भाग XIVAट्रिब्यूनल323A – 323B
भाग XVचुनाव / निर्वाचन 324 – 329A
भाग XVI विशेष उपबंध330 – 342
भाग XVII राजभाषा343 – 351
भाग XVIIIआपात उपबंध352 – 360
भाग XIXविविध361 – 367
भाग XXसंविधान संशोधन368
भाग XXIअस्थायी, संक्रमण कालीन और विशेष उपबंध  369 – 392
भाग XXIIसंक्षिप्त नाम , प्रारंभ आदि393 – 395
भारतीय संविधान के 22 भागो के नाम – Samvidhan ke bhag

इन्हें भी पढ़े-

संविधान के महत्वपूर्ण भाग

वैसे तो संविधान के सभी भाग महत्वपूर्ण है लेकिन कुछ ऐसे भाग भी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते है जैसे- मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, पंचायत, नगरपालिका आदि, आइये प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जरुरी संविधान के महत्वपूर्ण भाग जानते है.

  • भाग II – नागरीकता: अनुच्छेद 5 से 11 तक
  • भाग III – मौलिक अधिकार: अनुच्छेद 12 से 35
  • भाग IV – राज्य के नीति निदेशक तत्व: अनुच्छेद 36 से 51
  • भाग IV A – मौलिक कर्तव्य: अनुच्छेद 51 क
  • भाग V – संघ सरकार: अनुच्छेद 52 से 151
  • भाग VI – राज्य सरकार: अनुच्छेद 152 से 237
  • भाग IX – पंचायते: 243 से 243ण
  • भाग IX क – नगरपालिकाए : 243 त से 243 छ
  • भाग XV – निर्वाचन : अनुच्छेद 324 से 329 क
  • भाग XX – संविधान संसोधन: अनुच्छेद 368

FAQ: अनुच्छेद से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

हेलो विद्यार्थियों! उम्मीद है आपकी शिक्षा बेहतरीन चल रही होगी, आज के इस लेख में हमने संविधान के सभी 22 भागो (Samvidhan ke bhag ) को हिंदी में जाना, इस लेख से आप कितना प्रभावित हुए, कमेन्ट में जरुर बताये. धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top