ये है दुनिया के 7 अजूबे, भारत में है एक | 7 Wonders of the World in Hindi

7 Wonders of the World: विश्व मे ऐसे कई स्थान है जिसे आज भी लोग देख कर चौक जाते है, ऐसे ही दुनिया के 7 अजूबे है जिसे हर इंसान देखना चाहता है, यह अजूबे अपनी सुंदरता, बनाने की शैली और आकर्षक के लिये, पूरे विश्व में पहचाने जाते है ये 7 अजूबे दुनिया के अलग-अलग देशो मे स्थापित है, अच्छी बात यह ही इन सात अजूबो मे से एक अजूबा अपने भारत देश मे ही है. इस लेख मे हम दुनिया के सात अजूबो (Duniya ke 7 Ajuba) के नाम जानेंगे.

7 Wonders of the World
दुनिया के 7 अजूबे (7 Wonders of the World)

दुनिया के सात अजूबा के नाम (Duniya ke 7 Ajuba ke Name)

दुनिया के सात अजूबो के लिस्ट में भारत का भी एक स्थान है, इन अजूबो का निर्धारण लगभग 10 करोड़ लोगो के वोटिंग से हुई थी, यह वोटिंग ऑनलाइन माध्यम से की गई थी वोटिंग के बाद 7 जुलाई 2007 को रिजल्ट निकाला गया, जिसमे वर्त्तमान के 7 अजूबो का नाम आया, जिसमे से एक अजूबा अपने भारत देश में स्थित है. आइये इन सात अजूबो के नाम और इनकी विशेषता जानते है.

ताजमहल (भारत)

ताजमहल, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित है जिसे 1632 में शाहजहाँ द्वारा बनवाया गया था यह एक विश्व धरोहर स्थल है तथा भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, जो अपनी सुंदरता, वास्तुकला और प्रेम की प्रतीक के रूप में प्रसिद्ध है, क्योंकि इसे शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज की याद बनवाया था, जिसे बनाने में कूल 15 वर्षो का समय लगा.

Tajmahal india
Image Source/Credit: Pixabay

ताजमहल पूरी तरह सफ़ेद संगमरमर से बना एक मकबरा है जो गुम्बदाकार आकृति में बनाया गया है यह अपनी सुंदरता और वास्तुकला के लिए पूरे विश्व में पहचाना जाता है इसके चारों तरफ बगीचा है, जहां विभिन्न प्रकार के फूल, पेड़-पौधे लगाए गए है.

Also Read- भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज, जहाँ आप अपनी पढ़ाई को दे सकते है उड़ान

चीन की दीवार (चीन)

चीन की दीवार भी दुनिया के सात अजूबो (Duniya ke 7 Ajuba) में से एक है यह चीन में स्थित 6400 किलोमीटर लम्बी एक दीवार है जिसे मिट्टी, लकड़ी, पत्थर और अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों से मिलाकर बनाया गया है, चाइना की सबसे लम्बी दीवार होने के कारण इसे ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना भी कहा जाता है.

चीन की दीवार चीन
Image Source/Credit: Pixabay

चिचेन इत्ज़ा (मेक्सिको)

चिचेन इत्ज़ा मेक्सिको के युकाटन प्रायद्वीप में स्थित एक प्राचीन माया शहर है, जो अपनी विशेषताओं के लिए विश्व प्रसिद्ध है, इसलिए इसे दुनिया के 7 अजूबो (7 Wonders of the World) की श्रेणी में रखा गया है.

चिचेन इत्ज़ा मेक्सिको
Image Source/Credit: Wikipedia

चिचेन इत्ज़ा में स्थित यह पिरामिड माया सभ्यता का एक प्रमुख प्रतीक है, जो अपनी वास्तुकला और आकार के लिए विश्व प्रसिध्द है आपको बता दू चिचेन इत्ज़ा माया सभ्यता का एक प्रमुख केंद्र था, जो अपनी सांस्कृतिक, धार्मिक और वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता था।

Also Read- 12th के बाद क्या करें? कौन सा कोर्स करें

पेट्रा (जॉर्डन)

पेट्रा जॉर्डन
Image Source/Credit: Pixabay

पेट्रा जॉर्डन के दक्षिणी भाग में स्थित एक प्राचीन शहर है, जिसे दुनिया के 7 अजूबो (7 Wonders of the World) के श्रेणी में रखा जाता है. पेट्रा को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है, जो इसकी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्ता को दर्शाता है।

क्राइस्ट दी रिडीमर (रियो डी जनेरिओ)

क्राइस्ट दी रिडीमर (Christ the Redeemer) रियो डी जनेरियो, ब्राजील में स्थित एक विशाल आर्ट डेको स्कल्पचर है, जो जीसस क्राइस्ट को दर्शाता है.

क्राइस्ट दी रिडीमर रियो डी जनेरिओ

इसका निर्माण 1922 और 1931 के बीच में किया गया था जो की 30 मीटर लंबा और 28 मीटर चौड़ा है, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी आर्ट डेको स्कल्पचर में से एक है, चुकी यह दुनिया के सात अजूबो में एक है इसलिए यह रियो डी जनेरियो का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते है.

रोम का कोलोसियम (रोम)

रोम का कोलोसियम रोम
Image Source/Credit: Pixabay

रोम का कोलोसियम, इटली के रोम में स्थित एक विशालकाय स्टेडियम है जो दुनिया का सबसे बड़ा एम्फ़ीथिएटर है, जो 48 मीटर ऊंचा और 189 मीटर लंबा है इस स्टेडियम में 50,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता थी जहां ग्लेडिएटर लड़ाइयाँ, जानवरों के लड़ाई और नाटकीय प्रदर्शन आदि किये जाते थे, वर्त्तमान में यह दुनिया के 7 अजूबो (7 Wonders of the World) में से एक है.

Also Read- भारत के सभी राष्ट्रपति के नाम जाने, आखिर पहला राष्ट्रपति कौन था

माचू पिच्चू (पेरू)

माचू पिच्चू पेरू
Image Source/Credit: Pixabay

माचू पिच्चू एंडीज पर्वत में स्थित एक प्राचीन इंका शहर है जो दक्षिण अमेरिका के पेरू में स्थित है माचू पिच्चू प्राचीन इंका सभ्यता का एक प्रमुख केंद्र था, जो अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों के लिए जाना जाता था इस सभ्यता ने विशाल और भव्य संरचनाओ का निर्माण किया था, जो इनके वास्तुकला को दर्शाता है. चुकी यह शहर एंडीज पर्वत माला की एक सुंदर और दुर्गम घाटी में स्थित है, इससे इसकी सुंदरता और आकर्षण और भी बढ़ जाती है.

चित्र आभार: पिक्सबे (Pixabay.com) & Wikipedia & Social Media


इस ब्लॉग पोस्ट में हमने दुनिया के सात अजूबा (7 Wonders of the World) को जाना, जिसमे ताजमहल (भारत), चीन की दीवार (चीन), चिचेन इत्ज़ा (मेक्सिको), पेट्रा (जॉर्डन), क्राइस्ट दी रिडीमर (रियो डी जनेरिओ), रोम का कोलोसियम (रोम), माचू पिच्चू (पेरू) शामिल है, यह लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट में हमें जरुर बताये, साथ ही नए लेखो को सबसे पहले पढ़ने के लिए हमें फालो करना ना भूले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top