ITI Full Form: आईटीआई (ITI) का हिंदी फुल फॉर्म ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान’ होता है. इस कोर्स को आप 10वी के बाद कर सकते है भारत के अधिकांश युवा 10वी और 12वी के बाद आईटीआई (ITI) का कोर्स करना चाहते है क्योकि यह कम समय व कम लागत मे पूरा हो जाता है साथ ही इससे सरकारी व गैर-सरकारी दोनो संस्थानो मे नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए भारत के अधिकतर युवा आईटीआई (ITI) कोर्स को अधिक महत्त्व देते है, आइये इसके फुलफार्म को जानते है.
आईटीआई (ITI) का फुल फॉर्म (ITI ka full form)
ITI Full Form: आईटीआई का फुलफॉर्म ‘Industrial Training Institutes’ होता है जिसे हिंदी मे ‘औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान’ कहते है. प्राय: भारत मे आप आईटीआई कक्षा 10वी के बाद कर सकते है, आपको जानना चाहिए की आईटीआई कई ट्रेड मे होता है जैसे- इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर आदि, आप अपने सुविधानुसार किसी भी ट्रेड से आईटीआई करके सरकारी और प्राइवेट नौकरी पा सकते हैं. आइये इसके सभी ट्रेड और योग्यता को जानते है.
- ITI Ka Full Form – Industrial Training Institutes (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)
ITI ka full form | Industrial Training Institutes |
आईटीआई का फुल फॉर्म | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान |
योग्यता | 10वी / 12वी के बाद |
BA के बाद करे ये 10 कोर्स, नौकरी दिलाने में है सहायक
आईटीआई क्या है? (ITI Kya Hai)
आईटीआई (ITI) एक कोर्स है जिसे करने के बाद आप सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में कार्य करने के लिए इलिजिबल हो जाते है सामान्य आईटीआई (ITI) का कोर्स 1 वर्ष से 3 वर्षों तक हो सकता है जो इसके ट्रेड पर डिपेंड करता है
आईटीआई (ITI) में कई प्रकार के ट्रेड होते है जो आप अपने मनमर्जी अनुसार चुन सकते है अगर आप आईटीआई के फुल फॉर्म (ITI Full Form) पर एक नजर डाले तो इसे “इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट” भी कहा जाता है। जो भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है यह एक प्रकार का तकनीकी कौशल प्रदान करने वाला कोर्स होता है।
आईटीआई (ITI) योग्यता
अगर हम आईटीआई (ITI) की योग्यता की बात करे तो यह अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकता ही लेकिन सामान्यत: आईटीआई (ITI) के लिए 10वीं या 12वीं पास करनाअनिवार्य होता है, साथ ही आईटीआई की योग्यता ट्रेड के अनुसार बदलटी रहटी है प्राय: आईटीआई के पाठ्यक्रमों की अवधि 1 से 2 वर्ष होती है। इस कोर्स के अनेको फायदे है कुछ फायदे निम्नलिखित हैं.
- आईटीआई (ITI) का कोर्स कई ट्रेडो में बटा है जिसे विद्यार्थी अपने सुविधानुसार चुन सकते है.
- आईटीआई का कोर्स आमतौर पर 1 से 2 वर्षो का होता है जो कम अवधि के साथ-साथ अधिक कौशल विकास में मदद करता है.
- आईटीआई करने से विद्यार्थीयों का कौशल विकास होता हैं जो उन्हें सरकारी या प्राइवेट नौकरी दिलाने में मदद करती है.
- आईटीआई (ITI) हमें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान कराती है. जो विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य में सहायक है.
- इस कोर्स को करने के लिए आपको उच्च शिक्षा की आवश्यकता नही पड़ती आपको केवल 10वी या 12वी पास करना होता है.
- आईटीआई कोर्स रोजगार दिलाने में मदद करता है।
- आईटीआई (ITI) कोर्स करने के बाद, छात्रों को राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (NTC) प्राप्त होता है।
आईटीआई के सभी ट्रेड (ITI Full Form & Trade)
आप अपनी योग्यता के अनुसार ट्रेड का चुनाव कर सकते है जैसे- इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, टाइपिंग, सिलाई, नर्सिंग आदि इसके अलावा भी कई ट्रेड है जो नीचे दिय गए है,
- Electrical – इलेक्ट्रिकल
- Mechanic – मैकेनिक
- Fitters – फिटर
- Plumber – प्लम्बर
- Welder – वेल्डर
- Stenography – स्टेनोग्राफर
- Electrician – इलेक्ट्रीशियन
- Horticulture – हॉर्टिकल्चर
- Hospital Housekeeping – होस्प्तितल हाउसकीपिंग
- Marketing Executive – मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- Mechanic Motor Vehicle (MMV) – मैकेनिक मोटर व्हीकल
- Leather Goods Maker – लेदर मोटर मेकर
- Human Resource Executive ह्यूमन रिसोर्स एग्जीक्यूटिव
- Health Sanitary Inspector – हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर
- Computer Operating & Programming Assistant – कंप्यूटर ऑपरेटिंग
- इत्यादि
ITI Full Form – Industrial Training Institutes (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)
आईटीआई में प्रवेश कैसे ले?
अगर आप आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते है तो सबसे आपको इसकी योग्यता जांचनी होगी, सामान्यत: आईटीआई की न्यूनतम योग्यता 10वी पास रखी गई है लेकिन यह राज्य अनुसार बदलती रहती है साथ ही आईटीआई की योग्यता इसके ट्रेड पर भी निर्भर करती है यानी की ट्रेड के अनुसार अलग-अलग योग्यताए रखी गई है.
अगर आप सरकारी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है तो आपको आईटीआई द्वारा कराई जा रही परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है.
आईटीआई का फ़ार्म भरते वक्त ध्यान रखे-
- सही ट्रेड का चुनाव करे
- जिस कॉलेज के लिए आवेदन कर रहे है वहां वो ट्रेड होना चाहिए, साथ ही कितनी सीटें है यह भी जाच ले
- आवेदन के लिए जरुरी प्रमाण पत्रों को जांच ले
- एक या एक से अधिक ट्रेड का चुनाव भी कर सकते है.
FAQ: आईटीआई
अंतिम शब्द
इस लेख में हमने ITI Ka Full Form जाना, जो की Industrial Training Institutes (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) होता है साथ ही आईटीआई के सभी ट्रेड और योग्यता को भी जाना, जिससे विद्यार्थीयो को आईटीआई में प्रवेश लेने में आसानी हो, यह करियर गाइड ब्लॉग आपके करियर के लिए कितना उपयोगी रहा, हमें जरुर बताये, साथ ही ऐसे ही करियर गाइड पाने के लिए हमें फालो करे.