B Pharma: बी फार्मा क्या है? योग्यता और कोर्स का समय जाने

अगर आप मेडिकल फिल्ड के विद्यार्थी है तो आपने बी फार्मा (B Pharma) कोर्स के विषय मे जरुर सुना होगा, लेकिन क्या आपको मालूम है की B Pharma की योग्यता, कोर्स का समय और इससे मिलने वाली नौकरीयो को जानते है? शायद नही!

a doctor holding a stethoscope and clipboard in a blue shirt.  and telling about B Pharma in Hindi.
B Pharma Kya Hai

B फार्मा का फुल फार्म Bachelor Of Pharmacy होता है जो 4 साल का बैचलर्स डिग्री कोर्स है। यह मेडिकल से सम्बंधित कोर्स है इसमे छात्रों को दवा के विषय मे जानकारी दी जाती है जैसे की दवा कैसे बनती है, इसकी प्रक्रिया क्या है, तथा दवा के अन्य प्रयोगो को सीखाया जाता है. आइये इस लेख मे हम B Pharma: बी फार्मा क्या है? (B Pharma Kya Hai) योग्यता जानते है.

B फार्मा कोर्स क्या है? (B Pharma Kya Hai)

B. Pharm यानी बैचलर ऑफ फार्मेसी, जो की एक स्नातक डिग्री है इस कोर्स मे छात्रों को फार्मेसी से सबंधित शिक्षण और प्रशिक्षण दिया जाता है। यह कोर्स प्राय: 4 सालो का होता है जिसमे छात्रो को फार्मेसी यानी दवाइयो से संबंधित विभिन्न विषयों का अध्ययन कराया जाता है.

Also Read: आईटीआई (ITI) का फुल फॉर्म क्या होता है? योग्यता और इसके सभी ट्रेड

B. Pharm क्यों है जरुरी?

  • फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाका एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। वे दवाओं के वितरण और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और मरीजों को सुरक्षित और प्रभावी चिकित्सा प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • B. Pharm स्नातक मे दवाओं के अनुसंधान और विकास शामिल होता हैं। वे नई दवाओं की खोज, परीक्षण और उनके उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
  • फार्मासिस्ट विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों और टीकाकरण अभियानों में शामिल होकर सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद करते हैं।
  • फार्मेसी क्षेत्र में करियर चुनने से अच्छी वेतनमान और आर्थिक स्थिरता प्राप्त की जा सकती है।

B. Pharm की डिग्री प्राप्त करने के बाद विभिन्न करियर

B. Pharm की डिग्री प्राप्त करने के बाद विभिन्न करियर के अवसर उपलब्ध होते हैं, जैसे:

  • फार्मासिस्ट
  • फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में अनुसंधान और विकास
  • गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता आश्वासन
  • चिकित्सा प्रतिनिधि (Medical Representative)
  • शिक्षण और अकादमिक क्षेत्र

B. Pharm के मुख्य विषय

B. Pharm के मुख्य विषय निम्नलिखित है.

बायोकेमिस्ट्री
इंडस्ट्रियल फार्मेसी
फार्मास्युटिकल एनालिसिस
फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग
फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री
फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी
फार्मेसी औषध विज्ञान में कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स
बायोफर्मासिटिक्स और फार्माकोकाइनेटिक्स
फार्मास्युटिकल अकार्बनिक रसायन विज्ञान
मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
रेमेडियल बायोलॉजी/रेमेडियल मैथमेटिक्स फिजिकल मेडिसिन
Biochemistry
Industrial Pharmacy
Pharmaceutical Analysis
Pharmaceutical Engineering
Pharmacognosy and Phytochemistry
Pharmaceutical Organic Chemistry
Pharmaceutical Microbiology
Pharmacy Computer Applications in Pharmacology
Biopharmaceutics and Pharmacokinetics
Pharmaceutical Inorganic Chemistry
Human Anatomy and Physiology
Remedial Biology/Remedial Mathematics Physical Medicine

12वी के बाद मेडिकल कोर्स के नाम

12 वी के बाद इन मेडिकल कोर्स मे आप प्रवेश ले सकते है.

  • MBBS कोर्स
  • BDS कोर्स
  • BAMS कोर्स
  • BHMS कोर्स
  • BUMS कोर्स
  • BSMS कोर्स
  • B.Pharma कोर्स
  • B.Sc. नर्शिंग कोर्स
  • BPT कोर्स
  • BOT कोर्स
  • इत्यादि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top