What is Biosphere: ऐसा क्षेत्र जहाँ भूमि, हवा और जल एक दुसरे के सम्पर्क मे आकर जीवों के लिए अनुकूल दशाए निर्मित करती है उसे जैवमंडल कहा जाता है, तथा जैवमंडल को अंग्रेजी में Biosphere कहते है इसके प्रमुख तीन घटक होते है, आगे के लेख में जैवमंडल के बारे में विस्तार से चर्चा किया किया गया है.
जैवमंडल किसे कहते हैं? (What is Biosphere)
जैवमंडल (Biosphere) का तात्पर्य जीवो के मंडल (आवास) से है अर्थात जैवमंडल पृथ्वी के उस हिस्से को कहते हैं जहाँ जीवन पाया जाता है, इस मंडल में सभी प्रकार के जीव-जंतु, वनस्पतियाँ और सूक्ष्मजीव शामिल होते हैं. जैवमंडल क्षैतिज रूप में लगभग पूरे पृथ्वी को घेरे हुए है तथा उर्ध्वाधर रूप में लगभग 15 किलोमीटर तक पाया जाता है.
जैवमंडल के सभी जीव और अवयव एक-दूसरे से परस्पर जुड़े होते हैं। यह संबंध खाद्य श्रृंखला और खाद्य जाल से समझा जा सकता है, जिसमें एक जीव दूसरे पर निर्भर रहते है, जैवमंडल में रहने वाले सभी जीवो के लिए ऊर्जा का एक मात्र स्रोत सौर उर्जा (Sun Lite) है, कुछ जीव प्रत्यक्ष रूप से सौर ऊर्जा को ग्रहण करते है तो कुछ अप्रत्यक्ष रूप से, लेकिन सभी जीव सूरज से निकलने वाली किरणो को ही उर्जा प्राप्त करते है.
जैवमंडल के घटक
जैवमंडल के मुख्य 3 घटक होते है, जो निम्नलिखित है.
- जैविक घटक
- अजैविक घटक
- ऊर्जा घटक
जैविक घटक
जैविक घटक के अंतर्गत पौधें, जीव-जंतु और सूक्ष्म जीवो को रखा जाता है क्योंकि यह पर्यावरण के प्रमुख जैविक घटक है.
Also Read- पर्यावरण किसे कहते है?
अजैविक घटक
अजैविक घटक के अंतर्गत उन सभी अजैविक तत्वों को शामिल किया जाता है जो जैविक घटक यानी जीवो के लिए आवश्यक होता है जैसे- भूमि, जल और वायु, इसे आप व्यापक रूप में जलमंडल, स्थलमंडल और वायुमंडल भी कह सकते है.
ऊर्जा घटक
जैसा हमने ऊपर पढ़ा की, सभी जीवो के लिए अनिवार्य ऊर्जा स्रोत केवल सौर ऊर्जा है, यह ऊर्जा इन सभी जीवो के उत्पत्ति, विकास और पुनरुत्पति के लिए आवश्यक होता है, इसलिए ऊर्जा को जैवमंडल का घटक माना जाता है.
जैवमंडल की विशेषता
जैवमंडल की विशेषता निम्नलिखित है.
- जैवमंडल में जीवन के विभिन्न रूप पाए जाते हैं जैसे- मनुष्य, पौधे, जानवर, सूक्ष्मजीव, आदि
- जैव विविधता पारिस्थितिकी तंत्र की स्थिरता और संतुलन को बनाए रखने में मदद करती है।
- जैवमंडल के सभी जीव और अवयव एक-दूसरे से परस्पर जुड़े होते हैं।
- जैवमंडल में ऊर्जा का मुख्य स्रोत सूर्य को माना जाता है।
- जैवमंडल में विभिन्न पोषक तत्व, जैसे कार्बन, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और जल आदि का चक्रण होता है।
- जैवमंडल की संरचना में विभिन्न पारिस्थितिक तंत्र जैसे जंगल, महासागर, रेगिस्तान, और तटीय क्षेत्र आदि शामिल होते हैं।
- जैविक पारिस्थितिक तंत्र विभिन्न जैविक और अजैविक घटकों से मिलकर बने होते हैं
- जैवमंडल में विभिन्न प्रक्रियाएँ, जैसे अपघटन, पुनर्चक्रण आदि पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जनित बनाए रखने में मदद करता है.
जैवमंडल से सम्बंधित प्रश्न
जैवमंडल से सम्बंधित प्रश्न नीचे दिए गए है, इन प्रश्नों का उत्तर आप कमेन्ट में दे सकते है या फिर नोटबुक पर लिखकर हमें मेल भी कर सकते है,
- जैवमंडल किसे कहते है?
- जैवमंडल के कितने घटक होते है?
- जैवमंडल के सभी घटकों की उदाहरण सहित व्याख्या करे?
- ऊर्जा घटक से आप क्या समझते है?
- अजैविक घटक के उदाहरण दीजिए?
- जैविक और अजैविक घटक ऊर्जा घटक से किस प्रकार सम्बंधित है? चर्चा करे.