ई-मेल (Email) का अविष्कार किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं बल्कि एक समूह के प्रयासों द्वारा किया गया था हालांकि, ई-मेल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों मे “रे टॉमलिंसन (Ray Tomlinson)” का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन औपचारिक अविष्कारक भारतीय मूल के एक व्यक्ति है. आइये इस ब्लोग पोस्ट मे ई-मेल अर्थात इलेक्ट्रॉनिक मेल का अविष्कार किसने किया एवं इसके उपयोग को जानते हैं.
आज के समय में ई-मेल (Email) संचार का सबसे बड़ा माध्यम है ई-मेल का फुलफार्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है इसका उपयोग हम इंटरनेट द्वारा एक दुसरे को संदेश के लिये करते है। तथा इसकी सहायता से हम संदेश प्राप्त भी कर सकते है.
ई-मेल का अविष्कार किसने किया? (Email Ka Avishkar Kisne Kiya)
ई-मेल का अविष्कार “रे टॉमलिंसन (Ray Tomlinson)” ने किया था, सर्वप्रथम सन 1972 में रे टॉमलिंसन ने पहला ई-मेल भेजा था इन्होने @ चिन्ह का चुनाव किया था. लेकिन औपचारिक अविष्कारक के रूप में 30 अगस्त 1982 को अमेरिकी सरकार (USA Government) ने भारतीय अमेरिकी “वीए शिवा अय्यदुरई” को आधिकारिक रूप से ई-मेल (e-Mail) खोजकर्ता की मान्यता दी। सन 1978 में वीए शिवा अय्यदुरई ने एक कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया, जिसे ई-मेल कहा गया, इस प्रोग्राम में इनबॉक्स, आउटबॉक्स, अटैचमेंट्स, मेमो, फोल्डर्स आप्शन थे।1
ई-मेल का उपयोग करने के लिये आपके पास ई-मेल पते का होना अनिवार्य है वर्तमान समय मे ई-मेल का उपयोग संदेशों को भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इसके माध्यम से हम टेक्स्ट, फ़ाइल, फ़ोटो, वीडियो, ध्वनि आदि को संदेश के रूप में भेज सकते हैं। मेल का उपयोग व्यक्तिगत के साथ-साथ व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए भी बहुतायत किया जाता हैं इसके द्वारा समूह मे संदेश भेजना, मार्केटिंग करना, संदेशों को संगठित रखना, फ़ाइलों को संग्रहीत करना, नवीनतम समाचार और जानकारी प्राप्त करना, टीम संगठन करना जैसे आदि कार्य सम्मिलित है.
Also Read- Google किसने बनाया है? तथा गूगल के CEO कौन है?
ई-मेल का उपयोग (Email Ka Avishkar aur Upayog)
ई-मेल का मुक्य उपयोग उपयोग संदेश भेजना होता है यह संदेशों को सुरक्षित और तेजी से भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग मे लाया जाता है। इसके माध्यम से हम फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट, फ़ाइल, ध्वनि आदि को आसानी से भेज सकते हैं। आइये इसके कुछ मुख्य उपयोगो को जानते है।
- ई-मेल (Email) के द्वारा व्यक्तिगत और व्यवसायिक संदेशों को भेजना और प्राप्त करना।
- संदेशों को इनबॉक्स मे संग्रहित करना
- ई-मेल के द्वारा हम फ़ाइल, फ़ोटो, वीडियो, ध्वनि आदि को संदेश के रूप में भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है.
- ई-मेल संदेशो को संगृहीत करना, और आवश्यकता अनुसार उपयोग में लाना.
- कम्प्यूटर या मोबाइल फ़ाइलों को संग्रहीत करना और साझा करना।
- ई-मेल के द्वारा टीम संगठन के लिए ग्रूप संचार करना और सहयोग करना।
- ई-मेल में हम संदेशों के लिए अटैचमेंट का उपयोग करके फ़ाइलें जोड़ सकते है.
- ऑनलाइन वेबिनार और मीटिंग के लिए ई-मेल का उपयोग करना।
- मेल के द्वारा हम नए अपडेट, सूचनाएं और सुरक्षा जैसी सूचनाये प्राप्त करते है.
- मेल पर नौकरी, अवसर, परीक्षा अधिसूचना और कैरियर सम्बंधी सूचनाएं प्राप्त करते है.
- मेल का प्रयोग हम डिजिटल मार्केटिंग के लिए कर सकते है
Read- साइबर क्राइम से कैसे बचे? शिकायत करना सींखे
ई-मेल के अलावा अन्य संचार माध्यम
वर्त्तमान समय में ई-मेल (Email) के अलावा कई अन्य संचार के माध्यम भी उपलब्ध है, जैसे- टेक्ट्स मैसेज, WhatsApp, फेसबुक, गीमेल, याहूमेल, माइक्रोसोफ्ट द्वारा संचालत मेल, कई अन्य सोशल मीडिया एप्स आदि, आइये कुछ प्रमुख संचार के माध्यमो को विस्तार से जानते है,
संचार माध्यम | कार्य |
---|---|
टेक्स्ट संदेश (SMS) | SMS के माध्यम से हम छोटे टेक्ट संदेशो को भेज व प्राप्त कर सकते है जो बिना इंटरनेट के भी भेजा व प्राप्त किया जा सकता हैं। |
सोशल मीडिया ऐप्स | ऐसे कई सोशल मीडिया ऐप्स है जो हमें वीडियो कालिंग की सुविधा देती है इसके माध्यम से हम दूसरे व्यक्ति के साथ वीडियो मे संचार कर सकते हैं। ये सेवाएं इंटरनेट के माध्यम से काम करती हैं, जैसे- स्काइप, व्हाट्सएप, फेसबूक, गूगल डुओ, आदि। |
फोन कालिंग | ऑडियो कॉल के माध्यम से आप केवल आवाज संचार कर सकते हैं। यह टेलीफोन या इंटरनेट के माध्यम से होता है और आपको बातचीत करने की सुविधा प्रदान करता है। |
चैटिंग ऐप्स | चैटिंग ऐप्स के द्वारा भी आप संचार कर सकते है जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन आदि के द्वारा आप टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो और फ़ाइलें भेज सकते हैं. |
सेटेलाईट फोन | सेटेलाईट फोन के द्वारा भी संचार स्थापित किया जा सकता है, लेकिन इसका अधिकांश प्रयोग सरकारी विभागों द्वारा किया जाता है. |
वर्त्तमान समय में संचार करने के कई माध्यम उपलब्ध है, तथा संचार के तरीकों में काफी उन्नति हुई है जहां हम पहले टेक्स्ट के द्वारा संचार स्थापित करते थे आज हम फोटो, विडियो,फाइल, ऑडियो के साथ-साथ वीडियो कालिंग के द्वारा भी संचार करने मे सक्षम है, यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए कितना सहायक रहा, कमेन्ट में हमें जरुर बताये.
- https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%88%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B2 ↩︎