GDP क्या है? एवं इसकी आवश्यता जाने | GDP kya hai

GDP in Hindi: किसी भी अर्थव्यवस्था में निष्पादन को मापने के लिए दो सूचक होते हैं 1.आर्थिक सूचक 2.सामाजिक सूचक, आर्थिक सूचक मे जीडीपी, प्रति व्यक्ति आय, राष्ट्रीय आय आदि शामिल होता है तथा सामाजिक सूचक में खुशहाली सूचकांक वैश्विक भुखमरी, मानव विकास आदि शामिल होता है.

GDP kya hai  image
GDP kya hai

किसी भी देश के अर्थव्यवस्था के आर्थिक निष्पादन को मापने में आर्थिक सूचकांक सबसे बेहतर होते हैं आर्थिक सूचकांक में भी सबसे महत्वपूर्ण जीडीपी (GDP) को माना जाता है आइये जीडीपी को विस्तार से जानते है।

जीडीपी क्या है? | GDP kya hai

GDP kya hota hai: किसी भी अर्थव्यवस्था में एक वित्तीय वर्ष में देश के घरेलू सीमा के भीतर उत्पादित अंतिम वस्तु व सेवा का मौद्रिक मूल्य सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी कहलाता है वर्ष 1996 से भारत में जीडीपी की गणना तिमाही आधार पर की जाती है. GDP का हिंदी फुल फार्म ‘सकल घरेलू उत्पाद’ होता है

जीडीपी (GDP) एक भौगोलिक अवधारणा होती है देश के घरेलू सीमा में उत्पादित होने वाले सभी वस्तू व सेवा को जीडीपी में शामिल किया जाता है भले ही यह उत्पादन देसी या विदेशी कंपनियों द्वारा हो, जीडीपी में निर्यात को शामिल किया जाता है क्योंकि उसका उत्पादन घरेलू सीमा में ही होता है एवं जीडीपी में आयात को शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि उसका उत्पादन घरेलू सीमा के बाहर होता है.

घरेलू सीमा किसे कहते है? – घरेलू सीमा के अंतर्गत भौगोलिक सीमा, समुद्री सीमा और विदेशी में स्थित दूतावास को शामिल किया जाता है। घरेलू सीमा हमेशा भौगोलिक सीमा से व्यापक होता है

इन्हें भी पढ़े

जीडीपी (GDP) का आधार वर्ष

जीडीपी की गणना का वर्तमान में आधार वर्ष 2011-12 है सरकार जल्दी से परिवर्तित कर कर तो 17 18 करना चाहती है लेकिन अभी यह प्रस्तावित हुआ है आधार वर्ष की गणना प्रत्येक 5 वर्ष में किया जाता है इस प्रकार यह परिवर्तित होता है अस्थाई नहीं होता है किसी भी वर्ष को आधार वर्ष तक चुना जाता है जब वह निम्न तीन शर्तों को पूरा

  • वह वर्ष सामान्य हो तथा मुद्रास्फीति भी सामान्य हो
  • उस वर्ष समष्टि अर्थव्यवस्था के सभी आंकड़े उपलब्ध हो
  • वह वर्तमान वर्ष से न अधिक पुराना हो और ना ही अधिक नवीन हो

GDP Rank List

वर्तमान समय मे जीडीपी में भारत का स्थान विश्व में पांचवा है नीचे सारणी मे आप Top 10 Highest GDP Country के नाम देख सकते है जिनमे पहले स्थान पर अमेरीका, चाइना, जर्मनी, जापान और फिर अपना देश भारत है।

Rank Country
1अमेरीका
2चाइना
3जर्मनी
4जापान
5भारत
6यूनाईटेड किंगडम
7फ्रांस
8इटली
9ब्रजील
10कनाडा
Top 10 Highest GDP Country Hindi

GDP (जीडीपी) की आवश्यता क्यू?

किसी भी देश के आर्थिक विकास के निष्पादन के लिये या जानने के लिये जीडीपी की गणना अनिवार्य होता है विश्व की एक समान अर्थव्यवस्था का तुलनात्मक अध्ययन के लिए जीडीपी महत्वपूर्ण होता है उदाहरण के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था का ब्राज़ील, रसिया, इंडिया, चीन आदि देशों के साथ अर्थव्यवस्था की तुलना की जाती है ताकि उन देशों का विकास देखा जा सके।

अर्थव्यवस्था में कई आर्थिक सुधार लागू किए जाते हैं इन आर्थिक सुधारो के मूल्यांकन के लिए जीडीपी सबसे महत्वपूर्ण होता है उदाहरण के लिए सरकार द्वारा लागू किया गया जीएसटी का अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, आदि जानने के लिए.

  • जीडीपी में केवल अंतिम वस्तु और पूंजी वस्तु शामिल होता है जबकि दोहरी गणना से बचने के लिए मध्यवर्ती और पुरानी वस्तु को शामिल नहीं किया जाता
  • जीडीपी में भारत का स्थान जीडीपी के आधार पर मौद्रिक भारत का विश्व में पांचवा स्थान है
  • भारत में जीडीपी की गणना तिमाही आधार पर सो द्वारा किया जाता है

GDP से सम्बंधित: FAQ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top