संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा, भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं मे से एक होता है इस परीक्षा को पास करने के बाद ही IAS/IPS/IFS जैसे अन्य सिविल सेवा ऑफिसर बन पाते है। इस परीक्षा को मुख्य रुप से तीन भागो मे बाटा गया है, जो क्रमश: प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार परीक्षा के नाम से जाना जाता है।
आइये इस लेख मे हम IAS ओफिसर कैसे बने (How to become an IAS officer in Hindi) तथा इसके सम्बंधित अन्य मुख्य बाते भी जानते है.
UPSC क्या है? (What is UPSC in Hindi)
UPSC भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक संस्था है जो संघ के लिए सेवाओं में नियुक्ति हेतु परीक्षा आयोजित करती है, आपको जानना चाहिए की ‘संघ लोक सेवा आयोग’ एक संवैधानिक संस्था है अर्थात संविधान मे इसका उल्लेख है संविधान के अनुच्छेद 315 से अनुच्छेद 323 तक लोक सेवा आयोग की चर्चा की गई है.
12वी के बाद क्या करे? जाने महत्वपूर्ण कोर्स के नाम
UPSC परीक्षा की योग्यता (Eligibility or Qualification of UPSC Exam in Hindi)
Qualification of UPSC Exam in Hindi: UPSC द्वारा कराई जाने वाली सिविल सेवा की परीक्षा मे भाग लेने के लिए आपके पास कुछ मुख्य योग्यता/अर्हता का होना अनिवार्य है जैसे की आपके पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिये, तथा आपकी उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, आदि इस परीक्षा के कई अन्य भी प्रावधान है, जिनका पूर्ण पालन करना अनिवार्य होता है।
शिक्षा योग्यता | स्नातक (Graduation) |
आयु सीमा | 21 – 32 वर्ष |
परीक्षा समय | जून / अगस्त |
परीक्षा शुल्क | 100/ मात्र |
Civil Service परीक्षा मे भाग लेने के लिये स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है, इसलिये 12वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक करना चाहिये। यूपीएससी स्नातक की डिग्री की मांग करता है, इसके लिये आप किसी भी विषय से स्नातक कर सकते है, लेकिन अगर आप सिविल सेवा मे पूछे जाने वाले प्रश्नो को नजर मे रखते हुये विषय का चुनाव करे तो बेहतर होगा।
यूपीएससी परीक्षा का एक्जाम पैटर्न (UPSC Exam Pattern in Hindi)
UPSC Exam Pattern in Hindi: यूपीएससी एक संवैधानिक निकाय है अगर आप सिविल सेवा की तैयारी करने की सोच रहे है तो आपको इस परीक्षा का एक्जाम पैटर्न समझना बहुत जरुरी है आपको बता दू की यूपीएससी के पेपर हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सम्मिलित होते है यह परीक्षा क्रमश: तीन चरणों में कराया जाता है, आपको प्रत्येक चरणों में कराई जाने वाली परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है, प्रत्येक परीक्षा मे पास होने के बाद ही आप अगले परीक्षा मे बैठ सकते है। यूपीएससी परीक्षा के चरण निम्नवत है|
- प्रारम्भिक परीक्षा ( Prelims Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- साक्षात्कार (Interview Exam)
यूपीएससी परीक्षा का एक्जाम पैटर्न को आप नीचे दी गई सारणी से समझ सकते है – UPSC Exam Pattern in Hindi
परीक्षा का चरण | परीक्षा माह | विषय | पूर्णांक |
प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Exam) | जून/अगस्त June/August | सामान्य अध्ययन (I) CSAT (II) | प्रश्न पत्र- I=200 अंक प्रश्न पत्र- II =200 अंक |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam) | अक्टूवर/दिसम्बर October/November | निबंध सामान्य अध्ययन (प्रश्न पत्र-I) सामान्य अध्ययन (प्रश्न पत्र-II) सामान्य अध्ययन (प्रश्न पत्र-III) सामान्य अध्ययन (प्रश्न पत्र-IV) वैकल्पिक विषय (प्रश्न पत्र- I) वैकल्पिक विषय (प्रश्न पत्र- II) | 250 अंक 250 अंक 250 अंक 250 अंक 250 अंक 250 अंक 250 अंक |
अनिवार्य – अग्रेजी अनिवार्य- कोई भी एक भारतीय भाषा | 300 अंक (मात्र पास होना जरुरी) 300 अंक (मात्र पास होना जरुरी) | ||
साक्षात्कार (Interview) | मार्च/मई March/May | व्यक्तिगत परीक्षण | 275 अंक |
सम्पूर्ण योग- 2025 |
NOTE: मुख्य परीक्षा मे दो परीक्षा वैकल्पिल परीक्षा (Optional Exam) की होती है, इस परीक्षा मे विषय का चुनाव “सिविल सेवा द्वारा जारी किये गये वैकल्पिक विषय” से कर सकते है। जो की निम्नलिखित है।
IAS के लिये वैकल्पिक विषय (UPSC Optional Subject List in Hindi)
- इतिहास
- लोक प्रशासन
- मनोविज्ञान
- विधि
- प्रबंधन
- चिकित्सा विज्ञान
- दर्शनशास्त्र
- गणित
- मैकेनिकल इंजिनियरिंग
- भौतिकी
- राजनीति विज्ञान व अंतरार्ष्ट्रिय सम्बंध
- कृषि विज्ञान
- भूगोल
- भू-विज्ञान
- पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान
- मानव विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- वनस्पति विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- सिविल इंजिनियरिंग
- इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- वाणिज्य शास्त्र तथा लेखा शास्त्रत्र
- समाजशास्त्र
- प्राणी विज्ञान
- सांखिकी
- कोई एक भाषा सूची अनुसार ( हिंदी, संस्कृति, उर्दू, कन्नड, गुजराती, मैथिली,कश्मिरी, कोंकणी
पंजाबी, नेपाली, उडिया, मलयालम, मराठी, मणिपुरी, सिंधी, संथाली, तेलुगु, तमिल )
Attempts for Civil Service Exam
यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा मे वर्ग अनुसार अटैम्प भी लागू है, ऐसे मे आप अपने वर्ग (कैटेगरी) के अनुसार परीक्षा मे कितनी बार भाग ले सकते है इसकी जानकारी नीचे सारणी मे दी गई है.
- समान्य वर्ग (General Category) – 6
- पिछडा वर्ग (OBC) – 9
- अनुसूचित वर्ग (SC/ST) – असीमित
NCERT Books for UPSC
अगर आप यूपीएससी की तैयारी शुरु करना चाहते है तो, सबसे पहले NCERT पुस्तको को पढ़ना एक उचित सुझाव है ये पुस्तके सिविल सेवा को पास करने मे काफी मदद करती है, NCERT पुस्तक को छोटी कक्षा से पढने से हमे छोटी-छोटी बाते समझ में आने लगती है, इसके अध्ययन के बाद जब हम उच्च स्तर के पुस्तको का अध्ययन करते है तो हम उसे और बेहतर तरीके से समझ पाते है,
हां, अगर आप बचपन से ही NCERT पुस्तकों को पढ़ते आए है तो आप बहुत ही जरुरी ही पुस्तक पढ़े,
NCERT BOOK LIST FOR UPSC (Civil Service)
कक्षा-6 (Class-6) | विज्ञान (Science) हमारा अतीत-I (Our Past -I) पृथ्वी हमारा आवास ( The Earth Our Habitat) सामाजिक व राजनीति जीवन -I (Social & Political Life) |
कक्षा-7 (Class-7) | विज्ञान ( Science) हमारा अतीत-II (Our Past -II) हमारा पर्यावरण (Our Environment) सामाजिक व राजनीति जीवन -II (Social & Political Life-II) |
कक्षा-8 (Class-8) | विज्ञान (Science) हमारा अतीत-III (Our Past-III) संसाधन व विकाश (Resource & Development) सामाजिक व राजनीति जीवन -III ( Social & Political Life-III) |
कक्षा-9 (Class-9) | विज्ञान (Science) अर्थशास्त्र (Economics) समकालिन भारत-I (Contemporary India-I) लोकतांत्रिक राजनीति-I ( Democratic Political -I) भारत और समकालीन विश्व-I (Indian & the Contemporary World-I) |
कक्षा -10 (Class-10) | विज्ञान (Science) आर्थिक विकास की समझ (Understanding Economic Development) समकालिन भारत-II ( Contemporary India-II) लोकतांत्रिक राजनीति-II ( Democratic Political -II) भारत और समकालीन विश्व-II ( Indian & the Contemporary World-II) |
कक्षा 11 (Class-11) | राजनीतिक सिध्दांत ( Political Theory) भारत का सविधान:सिध्दांत व व्योहार (Indian Constitution at Work) भौतिक भूगोल के मूल सिध्दांत (Fundamental of Physical Geography) भारत: भौतिक पर्यावरण (Indian: Physical Environment) समाज का बोध ((Understanding Society) विश्व इतिहास का कुछ विषय (Themes in World History) भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास (Indian Economic Development) |
कक्षा-12 (Class-12) | भारतीय समाज (Indian Society) भारत मे सामाजिक परिवर्तन व विकास (Social Change & Development Indian) मानव भूगोल के मूल सिध्दांत (Fundamental of Human Geography) भारत:लोग और अर्थव्यवस्था (India: People & Economy) समकालीन विश्व राजनीति (Contemporary World Politics) स्वतंत्र भारत मे राजनीति (Politics in India since Independence) भारतीय इतिहास के कुछ विषय-I (Themes in Indian History-I) भारतीय इतिहास के कुछ विषय-II (Themes in Indian History-II) भारतीय इतिहास के कुछ विषय-III (Themes in Indian History-III) |
अंतिम शब्द (निष्कर्ष)
इस लेख मे हमने 12वी के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे करे, UPSC परीक्षा का एक्जाम पैटर्न, और सिलेबस को जाना, साथ ही NCERT की पुस्तके हमारे लिए कितना मायने रखती है इस पर भी बात की, यह लेख आप के लिये कितना मददगार रहा, कमेंट मे जरुर बताये, और ऐसे ही करीयर गाईड से सम्बंधित लेख पाने के लिए हमें फालो जरुर करे.