अगर आपकी टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) तेज है तो आप रोजगार के नए अवसर प्राप्त कर सकते है लेकिन अगर कही आपकी टाइपिंग स्पीड कछुए की चाल की तरह है तो आपका कंप्यूटर सीखना भी व्यर्थ हो सकता है क्योंकि ज्यादातर कंपनिया, संस्था या अन्य रोजगार के क्षेत्र स्पीड टाइपिंग की मांग करते है ऐसे में आपको कंप्यूटर टाइपिंग तेज करना बेहद जरुरी है आज हम आपको 10 ऐसे टिप्स देंगे जिसकी सहायतास से आप अपनी कम्प्यूटर टाइपिंग (Computer Typing) को तेज कर पायेंगे.
टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाये (Typing speed kaise badhaye)
अगर आप अपनी टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) बढ़ाना चाहते है तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर के सारे बटन खासकर A से लेकर Z तक सभी याद होने चाहिए, इससे आपको बटन खोजने में ज्यादा समय नही लगेगा, आपको बता दू टाइपिंग स्पीड निरंतर प्रयास से ही तेज की जा सकती है अगर आप नियमित रूप से टाइपिंग करते है तो आपकी स्पीड जल्द ही तेज हो जायेगी, टाइपिंग स्पीड बढाने के आप निम्नलिखित उपाय अपना सकते है.
- कीबोर्ड को ध्यान से देंखे, और सभी अक्षरों (मुख्यतः A से Z तक की बटन) को याद करने का प्रयास करे.
- अपने अंगुलियों को किबोर्ड पर सेट करे
- अब किबोर्ड को देख-देख कर बटन दबाये, और पहले सरल अक्षर लिखे.
- जब आप कीबोर्ड को देख कर टाइपिंग कर ले तो, बिना कीबोर्ड देंखे टाइपिंग करे
- शुरुआती दौर में आप केवल A से Z तक का ही लिखने का प्रयास करे
- रोजाना टाइपिंग करने का प्रयास करे
- बिना मात्रा वाले शब्दों का प्रयोग करे
- टाइपिंग के लिए लैपटॉप के कीबोर्ड का प्रयोग ना करे
- एक ही अक्षर को बार-बार लिखे
- टाइपिंग वाले गेम की सहायता से टाइपिंग करे
टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) बढ़ाने के 5 टिप्स
- रोजाना यानी नियमित रूप से टाइपिंग करे
- टाइपिंग वाले गेम खेले
- टाइपिंग करते वक्त बिना देंखे एक ही अक्षर बार-बार लिखे.
- टाइपिंग करने से पूर्व ही कीबोर्ड के सारे बटन देख ले और मन में बैठा ले
- टाइपिंग स्पीड के लिए लैपटॉप के कीबोर्ड का प्रयोग ना करे, बल्कि मौनुअल कीबोर्ड पर सींखे
हिंदी या अंग्रेजी टाइपिंग (Hindi or English Typing)
अगर आप किसी एक भाषा मे टाइपिंग सीखना चाहते है तो आप अंग्रजी भाषा का चुनाव कर सकते है क्युकी हिंदी भाषा की अपेक्षा अंग्रेजी ज्यादा सरल होती है अग्रेजी में टाइपिंग करना आसान होता है वही हिंदी भाषा में टाइपिंग थोड़ा मुश्किलें पैदा करता है.
अगर रोजगार की बात करे तो हिंदी व् अंग्रेजी दोनों क्षेत्रो में आप रोजगार प्राप्त कर सकते है चुकी अंग्रेजी टाइपिंग सीखने वालो की जनसंख्या ज्यादा है इसलिए इसमे थोड़ा कम्पटीशन हो सकता है लेकिन हिंदी भाषा में कम ही लोग टाइपिस्ट हो पाते है इस दृष्टि से हिंदी टाइपिंग का क्षेत्र अधिक सफलता दिलवा सकता है.
इसे भी देंखे – कंप्यूटर के सभी कम्पोनेंट्स के नाम
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के फायदे (Benefits of Typing Speed)
टाइपिंग स्पीड बढाने के अनेको फायदे है खासकर जब आप कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार की तलास कर रहे हो तो कंप्यूटर की तेज टाइपिंग आपको नौकरी दिलवाने में मदद कर सकती है लेकिन आप ऐसा ना सोचे की स्पीड टाइपिंग से केवल नौकरी ही की जा सकती है बल्कि अगर आप खुद का बिज़नेस खोलना चाहते है या कंप्यूटर पर कोई काम करना चाहते है तब भी स्पीड टाइपिंग की जरुरत होगी, आइये इसके अन्य फायदे जानते है.
टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के फायदे (Benefits of Typing Speed)
- आपको रोजगार दिलाने मे सहायक
- आप दूसरो के अपेक्षा कंप्यूटर पर अधिक तेज व् सटीक काम कर पायेंगे
- आप स्वयं का बिज़नेस भी खोल सकते है
- टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) तेज होने के कारण आप एक कुशल टाइपिस्ट बन सकते है
निष्कर्ष: खासकर वर्तमान दौर के विद्यर्थियो को टाइपिंग स्पीड सीखना बेहद अनिवार्य है क्युकि वर्तमान की दुनिया कम्प्यूटर की दुनिया है जहाँ सारे काम कंप्यूटर की सहायता से किये जाते है, ऐसे में जिन्हें कंप्यूटर का ज्ञान नही वह पीछे रह जायेंगे,
कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड (Computer Typing Speed)आपको नौकरी दिलाने में भी मदद कर सकती है साथ ही आप चाहे तो इस स्पीड की सहायता से खुद का कम्प्युटर आधारित बिज़नेस जैसे- जन सेवा केंद्र, टाइपिस्ट, कार्ड प्रिंटिंग, ब्लॉग्गिंग, आदि लिखने का कार्य भी शुरू कर सकते है