25+ शाकाहारी जानवरों के नाम | vegetarian animals name in Hindi

हमारे पृथ्वी पर नानाप्रकार के जीव-जंतु पाये जाते है, जिनमें से कुछ शाकाहारी (vegetarian animals) अर्थात घास, पेड़-पौधों के पत्तों, फलों, और फूलों से अपना आहार लेते हैं। वही कुछ जानवर दूसरे जानवरों को मारकर अपना आहार प्राप्त करते हैं। अर्थात वो पूर्णरुप से मांस खाते है उन्हे मांसाहारी जानवर कहा जाता है।

सबसे रोचक बात यह है कि कुछ जानवर वनस्पतियों के साथ-साथ मांस भी खाते हैं। जिन्हे हम सर्वाहारी जानवर कहते है. ये जानवर अपने आहार के रूप में घास, पत्तियाँ आदि के साथ-साथ मांस को भी खाते हैं। अर्थात हमारे पृथ्वी पर शाकाहारी अर्थात केवल फल-फूल पत्तीया खाने वले जानवर व मांसाहारी अर्थात केवल मांस खाने वाले जानवर एवं सर्वाहारी अर्थात दोनो खाने वाले जानवर पाये जाते है।

vegetarian animals name
vegetarian animals name

आइये आज हम इस लेख मे शाकाहारी जानवरों का नाम ( Vegetarian or Herbivorous animals name in hindi) जानेंगे, मुख्यत: ऐसे प्रश्न छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिये जरुरी होता है ताकि व जीव -जंतु जगत का ज्ञान प्राप्त कर सके।

शाकाहारी जानवरों के नाम – Herbivorous animals name in hindi

Herbivorous animals HindiHerbivorous animals English
हाथी Elephant
गाय Cow
ऊंट Camel
घोड़ा Horse
हिरण Deer
याक Yak
भेड़ Sheep
दरियाई घोड़ा Hippo
कंगारू Kangaroo
गिलहरी Squirrel
भैंस Buffalo
गधा Donkey
कोआला Koala
ज़ेबरा Zebra
जिराफ़ Giraffe
गोरिल्ला Gorilla
गैंडा Rhinoceros
खरगोशRabbit
मृगAntelope
vegetarian animals name or Herbivorous animals Hindi

25 शाकाहारी जानवरों व पक्षियों के नाम – 25 vegetarian animals Name Hindi

  1. गाय (Cow)
  2. बैल (Ox)
  3. भैंस (Buffalo)
  4. हिरण (Deer)
  5. हाथी (Elephant)
  6. बैल (Bull)
  7. मृग (Stag)
  8. मोर (Peacock)
  9. मोर (Peafowl)
  10. हंस (Swan)
  11. मूर्गा (Rooster)
  12. खरगोश (Rabbit)
  13. बंदर (Monkey)
  14. ऊट (Camel)
  15. खर (Donkey)
  16. सांड (Bull)
  17. गौ (Cow)
  18. भैंस (Buffalo)
  19. बैल (Ox)
  20. मूषक (Mouse)
  21. खरगोश (Rabbit)
  22. मृगराज (Sambar Deer)
  23. गायबक (Antelope)
  24. बतख (Duck)
  25. ऊंट (Camel)

vegetarian animals name

शाकाहारी जानवरों के नाम व उपयोग – vegetarian animals name and Uses

  • गाय – गाय एक पालतू जानवर है जिससे हमे दूध व गोबर प्राप्त होता है दूध से अनेको प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे दही, घी आदि बनाते है एवं इसके गोबर के उपयोग की बात करे तो गाय का गोबर खेतो मे एक उर्वरक का कार्य करता है। साथ गाय को हिंदू धत्म मे शुभ माना आता है अर्थात हिंदू धर्म द्वारा गाय की पूजा भी की जाती है यह पूर्णरुप से शाकाहारी जानवर होता है।
  • बकरी – बकरी भी एक पालतू व शाकाहारी जानवरो मे से एक है इससे भी हमे दूध प्राप्त होता है साथ ही इसके गोबर भी खेतो के लिये उर्वरक का काम करती है लेकिन गाय के अपेक्षा बकरी को अधिक पाला जाता है क्युकि इन्हे चराने व कम स्थान पर भी रखा जा सकता है यह गाय की अपेक्षा छोटी होती है वर्तमान मे बकरी का मांस प्रौधोगिकी का एक अहम हिस्सा बन चुका है अर्थात भारत मे सबसे अधिक खाये जाने वाले मांसो मे बकरी का मांस भी ह्सामिल है।
  • भैंस – भैंस भी गाय व बकरी की तरह एक पालतू व शाकाहारी जानवर है जो भारत के लोगो द्वारा सबसे अधिक पाला जाता है माना जाता है गाय के अपेक्षा भैंस अधिक दूध देती है इसलिये लोग इसका पालन अधिक करते है भैंस से भी हमे गोबर प्राप्त होता है जो खेतो के लिये उर्वरक का कार्य करता है।
  • हाथी – हाथी के पालतू व शाकाहारी जानवरो मे से एक है लेकिन इससे हमे दूध नही प्राप्त होता, समान्यत: यह जानवर सर्कस या अन्य उपयोग के लिये पाला जाता है हाथी का विशालकाय शरीर होने के कारण इसे अधिक पत्तियो, फल-फूल की आवश्यकता होती है इसलिये लोग इसका पालन कम करते है हालाकि हिंदू धर्म मे हाथी को भगवान गणेश की उपाधि दी गई है अत: हिंदू धर्म मे गाय के अलावा हाथी की भी पूजा की जाती है।
  • ऊट-ऊट भी एक पालतू व शाकाहारी जानवर है जो मुख्यत: राजस्थान मे पाया जाता है इसे राजस्थान का जहाज भी कहा जाता है इसे राजस्थान के बैलगाडी की तरह उपयोग करते है अर्थात इसपर बैठकर एक जगह से दूसरे जगह जाते है। vegetarian animals name

निष्कर्ष– इस लेख मे हमने शाकाहारी जानवरो के नाम (vegetarian animals name) एवं उनकी विशेषताओ को जाना, यह लेख आपके लिये कितन उपयोगी रहा कमेंट मे अपना विचार अवश्य दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top