SSC का फुलफार्म क्या होता है? | What is the Full Form of SSC in Hindi

SSC एक सरकारी संस्था है जिसे हिंदी मे कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है इस संस्था का कार्य सरकारी कार्यालयों के विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करवाना है। आइये SSC की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने से पहले इसका फुलफार्म (SSC ka full form) जानते है.

SSC ka full form
SSC का फुलफार्म (SSC ka full form)

SSC का फुलफार्म (SSC ka full form)

SSC का फुलफार्म- Staff Selection Commission होता है जिसे हिंदी में ‘कर्मचारी चयन आयोग’ कहते है इसकी स्थापना सन 1975 में हुई थी SSC के मुख्यालय की बात करे तो, इसका मुख्य हेड क्वाटर नई दिल्ली में स्थित है साथ ही प्रयागराज, बेंगलूरु, चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता, मुम्बई में क्षेत्रीय कार्यालय और चंडीगढ़ तथा रायपुर में दो उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है।

SSC full formStaff Selection Commission
SSC का फुलफार्म हिंदी मेंकर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन)
मुख्यालय नई दिल्ली
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, बेंगलूरु, चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता, मुम्बई, चंडीगढ़ तथा रायपुर
ऑफिसियल साईट ssc.nic.in
About SSC in Hindi

SSC क्या है? इसका कार्य क्या है?

एसएससी भारत सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेन्सियों में से एक है इसका कार्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और उनके संबद्ध एवं अधीनस्थ कार्यालयों में सभी समूह ‘ख’ और समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती करने का कार्य करता है। साथ ही वर्ष 2016 से भारतीय लेखा-परीक्षा और लेखा विभाग के पदों की भर्ती भी कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) द्वारा किया जा रहा है।

SSC का मुख्य मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है जिसकी स्थापना सन 1975 में की गई थी, इसके अलावा एसएससी के प्रयागराज, बेंगलूरु, चेन्नई, गुवाहाटी, कोलकाता, मुम्बई, चंडीगढ़ तथा रायपुर में भी क्षेत्रीय कार्यालय स्थित है.

SSC CGL मे कौन सी नौकरी मिलती है?

अगर आप SSC CGL की तैयारी करने की सोच रहे है तो आपने जरुर सोचा होगा की SSC CGL मे कौन-कौन सी नौकरी मिलती है? आगे की लेख मे हमने SSC CGL से मिलने वाली प्रमुख नौकरियो की सूची दी है,

  • आयकर निरीक्षक
  • अवर निरीक्षक
  • लेखा परीक्षक
  • कर सहायक
  • डाक सहायक
  • सहायक लेखा अधिकारी
  • सहायक अनुभाग अधिकारी
  • अपर डिवीजन क्लर्क
  • लेखाकार या कनिष्ठ लेखाकार
  • सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी
  • सहायक प्रवर्तन अधिकारी
  • निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क)
  • सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- II
  • वरिष्ठ सचिवालय सहायक
  • कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी
  • आदि

जाने- SSC के कार्य

SSC CGL के लिए योग्यता ?

अगर आप SSC CGL की तैयारी करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसकी योग्यता और इससे मिलने वाली नौकरियो को जान ले, ताकी बाद मे कोई परेशानी ना हो, आप को बता दे की अगर आपने 12वी पास कर लिया है तो भी एसएससी के कई फॉर्म डाल सकते है लेकिन SSC CGL के लिए आपको ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है.

SSC CGL का फुल फ़ार्म – Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Examination होता है.

निष्कर्ष

इस करियर गाइड में हमने SSC का फुलफार्म क्या होता है? (What is the Full Form of SSC in Hindi) और एसएससी के कार्य तथा इससे मिलने वाली नौकरियों को जाना, मुख्यरूप से यह लेख SSC के फुलफार्म से सम्बंधित है अगर आप इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है कमेन्ट में हमें अपना प्रश्न बताये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top