शब्द किसे कहते है? परिभाषा एवं प्रकार जाने

shabd kise kahta hai
शब्द किसे कहते है? परिभाषा एवं प्रकार जाने (Shabd Kise Kahate Hain)

भाषा की सबसे सूक्ष्म इकाई वर्ण होती है तथा इन्ही वर्णों के व्यवस्थित समूह को वर्णमाला (क से ज्ञ तक) कहते है, तथा इन्ही वर्णों (स्वर व व्यंजन) के सार्थक या व्यवस्थित समूह को शब्द कहते है. जैसे- आकाश, आकाश एक सार्थक शब्द है तथा यह वर्णों के व्यवस्थित समूह से बना है, अगर हम इस शब्द को ‘काआश’ लिख दे तो, यह शब्द नही होगा, क्यूकी यह सार्थक नही है या इनके वर्णों का क्रम सही नही है.

हिंदी भाषा सीखने के लिए इसके व्याकरण का ज्ञान का ज्ञान होना अनिवार्य है सबसे पहले आपको वर्ण, वर्णमाला, शब्द, वाक्य आदि सीखने की आवश्यकता होती है हिंदी व्याकरण सीखने के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है, आइये इसे विस्तार से जानते है.

शब्द की परिभाषा

एक या एक से अधिक वर्णों के मेल से बनी, स्वतंत्र सार्थक इकाई शब्द कहलाती है। जैसे की कमल, पुस्तक, जल, नीरज आदि, कोई भी शब्द जिसका सार्थक अर्थ हो उसे शब्द कहा जाता है, तथा इन्ही शब्दो के सुव्यस्थित समूह को वाक्य कहते है.

हिंदी व्याकरण मे शब्द, 5 आधार पर बाटे जाते है जो क्रमशः रचना के आधार पर, उत्पत्ति के आधार पर, अर्थ के आधार पर, व्याकरणिक प्रकार्य के आधार पर, प्रयोग के आधार पर, होते है आइये इन्हें विस्तार से जानते है.

शब्द के प्रकार

हिंदी व्याकरण में शब्दों को निम्नलिखित आधार पर बाटा गया है

रचना के आधार पर

रचना के आधार पर शब्दों को तीन भागो में बाटा जाता है जो क्रमश: मूल शब्द या रूढ़ शब्द, यौगिक शब्द और रूढ़ यौगिक शब्द है.

मूल शब्द या रूढ़ शब्दवे शब्द जिन्हें तोड़ने पर कोई सार्थक अर्थ नही निकलता वे मूल शब्द होते है. जैसे- कमल, घर, आदि
यौगिक शब्ददो या दो से अधिक शब्दों के मेल से बनने वाले सार्थक शब्द, यौगिक शब्द होते है. जैसे- पुस्तकालय
रूढ़ यौगिकऐसे शब्द जो यौगिक है, परन्तु सामान्य अर्थ न प्रकट करके विशेष अर्थ प्रकट करते है. जैसे- चतुर्भुज

उत्पत्ति के आधार पर

उत्पत्ति के आधार पर शब्द के चार भेद होते है जो निम्नलिखित है.- तत्सम शब्द, तद्भव शब्द, देशज और विदेशज शब्द, इनकी परिभाषा और उदाहरण तालिका में दी गई है.

तत्सम शब्द जो संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में ज्यो का त्यों आ गए है वे तत्सम शब्द कहलाते है जैसे- सूर्य, रात्रि, अग्नि आदि
तद्भव शब्दसंस्कृत भाषा से उत्पन्न या विक्सित शब्दों को तद्भव शब्द कहते है जैसे- ओष्ठ से ओठ, कर्म से काम, आदि
देशज शब्द किसी विशेष क्षेत्र (अपने देश के सन्दर्भ में) में प्रचलित शब्द को देशज शब्द कहते है जैसे- मनई, मेहरारू, गाड़ी, आदि
विदेशज शब्दविदेशी या दूसरे देश से आये शब्द, जिनका प्रयोग हम करते है उन्हें विदेशज शब्द कहते है जैसे- स्कूल, रिक्सा, कैची, आदि

अर्थ के आधार पर

अर्थ के आधार पर, शब्द के कई भेद होते है जैसे- पर्यायवाची शब्द, अनेकार्थी शब्द, एकार्थक शब्द, विलोम शब्द, आदि इन शब्दों की परिभाषा नीचे तालिका में डी गई है.

पर्यायवाची शब्दऐसे शब्द जो सामान अर्थ बताते हो,
विलोम शब्दऐसे शब्द जो उसका विमरीत या उल्टा अर्थ बताते हो
अनेकार्थी शब्दऐसे शब्द जो अनेक अर्थ देते हो
एकार्थक शब्दऐसे शब्द जो एक अर्थ देते हो

प्रयोग के आधार पर

पर्योग के आधार पर शब्द को दो भागो में बाटा जाता है

  1. विकारी शब्द – जिन शब्दों के रूप में परिवर्तन किया जा सकता है वे विकारी शब्द कहलाते है जैसे- बच्चा का बच्चे, अच्छा का अच्छे आदि
  2. अविकारी शब्द – जिन शब्दों के रूप में परिवर्तन नही किया जा सकता है वे अविकारी शब्द कहलाते है जैसे- किन्तु , यहाँ, आदि

विकारी व अविकारी के क्रमशः चार भेद होते है, जो निम्नलिखित है

विकारी शब्द 1- संज्ञा 2- सर्वनाम 3- विशेषण 4- क्रिया
अविकारी शब्द 1- क्रिया विशेषण 2- संबंधबोधक 3- समुच्चयबोधक 4- -विस्मयादिबोधक

महत्वपूर्ण तत्सम और तद्भव शब्द

तत्सम और तद्भव शब्दों की महत्वपूर्ण तालिका नीचे दी गई है जो संस्कृत से हिंदी में परिवर्तित होकर विभिन्न रूपों में प्रयुक्त होते हैं।

तत्सम शब्दतद्भव शब्द
अक्षकआँक
अश्रुआँसू
अंशआँच
अष्टआठ
उदकओद
कर्णकान
करहाथ
क्षमामाफ़
गृहघर
गमगम
चरित्रचरीत्र
जन्मजनम
द्वारदरवाज़ा
दुहदूध
पुत्रबेटा
पत्रपत्ता
पीड़पीर
मार्गराह

महत्वपूर्ण विदेशज शब्द

विदेशज शब्द उन्हे कहते है जिन शब्दो की उत्पत्ति किसी अन्य देश मे हुई हो, हम रोजाना के बोल-चाल मे ऐसे कई शब्दो का प्रयोग करते है जो विदेशज है अर्थात उन शब्दो का जन्म कही और हुआ है, जैसे की स्कूल, रिक्सा, पुलिस, आदि, आइये महत्वपूर्ण विदेशज शब्द जानते है.

अरबी शब्द: औलाद, अल्लाह, कलम, कानून, इरादा, किताब, इशारा, ईमान, अदालत, आइना, इस्तीफा, इंतजार, इंसाफ, इम्तहान, तराज़ू, ज़िला, मुस्लमान, वकील, आदि

तुर्की शब्द- चाकू, उर्दू, तोप, काबू, कुली, कुरता, कैंची, बारुद, चम्मच, बंदूक, बारूद, बेगम, लाश, सौगात, सराय, बीबी आदि

फारसी शब्द- आदमी, कारीगर, खुशामद, गवाह, गुब्बारा, चिराग, जंजीर, जमीन, तराजू, दर्जी, आदि

चीनी शब्द – चाय, पटाखा, तूफान, लीची, आदि

पुर्तगाली शब्द – इस्पात, पपीता, संतरा, साबुन, चाबी, गमला, बाल्टी, मिस्त्री, तौलिया, काजू, गोभी, परात, कमरा, कनस्तर आदि

अंग्रेजी शब्द – स्कूल, ऑफिस, डॉक्टर, स्टेशन, माइक, पेन, पुलिस, टैक्स, कोट, फीस, अपील, रेल, टाई, डाइट, फ्रेंड, क्यूट आदि

व्याकरण से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

अंतिम शब्द

इस लेख मे हमने शब्द किसे कहते है? उसकी परिभाषा एवं प्रकार को जाना, यह लेख विशेषकर छोटी कक्षाओ के विद्यार्थियो के लिए ध्यान मे रखकर लिखा गया है, यहाँ आप शब्द की सरल परिभाषा और दैनिक जीवन मे प्रयोग होने वाले शब्दो के उदाहरण दिये गये है, ताकि विद्यार्थी सहजता से समझ व सीख पाये, व्याकरण से सम्बंधित अन्य लेखो के लिए व्याकरण कैटेगरी का चुनाव करे- धन्यवाद

स्रोत- https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B6%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%A6

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top