इनपुट डिवाइस क्या है? 10 नाम | What is Input Device in Hindi

Input Device: आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग हर जगह देखने को मिलता है, चाहे वो बैंक, स्कूल, अस्पताल या बिजनेस सेक्टर हो, हर क्षेत्र में कंप्यूटर (Computer) ने अपनी जगह बना ली है. इसलिए अगर आप किसी फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो, आपके पास कंप्यूटर का नॉलेज होना बेहद जरुरी है, आज के इस ब्लॉग में हम इनपुट डिवाइस (Input Device) के बारे में जानेंगे.

Input Device Kya Hai
इनपुट डिवाइस क्या है?

इनपुट डिवाइस क्या है? (Input Device Kya Hai)

इनपुट डिवाइस (Input Device) वे डिवाइस होते हैं जिनकी मदद से हम कंप्यूटर को विभिन्न प्रकार के संकेत या आदेश प्रदान करते हैं. अर्थात जिन डिवाइस द्वारा हम कंप्यूटर या लैपटॉप को आदेश/संकेत देते है उन्हें इनपुट डिवाइस कहते है. जैसे कीबोर्ड (keyboard) के माध्यम से हम कंप्यूटर को लिखने का आदेश देते है इसलिए कीबोर्ड इनपुट डिवाइस है.

इसी प्रकार माउस (Mouse) भी एक प्रमुख इनपुट डिवाइस है इसकी सहायता से भी हम कंप्यूटर को आदेश देते हैं और विभिन्न कार्यों को करते हैं। माउस और कीबोर्ड के अलावा भी कई सारे इनपुट डिवाइस होते हैं आइए, इन डिवाइसों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इन्हें भी पढ़े- माउस क्या है? इसके प्रकार जाने

इनपुट डिवाइस के उदाहरण (Input Device Examples Hindi)

इनपुट डिवाइस यानी ऐसी डिवाइस जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को आदेश या डेटा देते हो, जैसे- कीबोर्ड, माउस, स्कैनर आदि, इनपुट डिवाइस के 10 उदाहरण नीचे तालिका में दिए गए है.

इनपुट डिवाइसकार्य
कीबोर्डकीबोर्ड में कई बटन दिए गए होते है जिनसे टेक्स्ट और कमांड्स को टाइप किया जाता है.
माउसयह एक पॉइंटिंग डिवाइस होता है जिसमे कर्सर दिया है, क्लिकिंग और ड्रैगिंग के लिए उपयोग होता है।
ट्रैकपैडलैपटॉप में दिया गया टच माउस
ट्रैकबॉलएक बॉल होती है जिसे घुमाकर कर्सर को नेविगेट किया जाता है
जॉयस्टिकयह हैंडल नुमा एक डिवाइस होता है जो वीडियो गेम्स और सिमुलेटर एप्लिकेशंस जैसे कामो में प्रयोग किया जाता है.
स्कैनरफोटो, पेपर आदि को डिजिटल फॉर्मेट में स्कैन करने के लिए उपयोग में लाया जाता है.
वेब कैम लैपटॉप या कंप्यूटर में वीडियो कैप्चर करने वाला डिवाइस, इसके माध्यम से हम वीडियो कॉल्स, स्ट्रीमिंग, और वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाते है।
स्ट्रोक पेनयह पेन के आकार की एक डिवाइस होती है जो टच स्क्रीन या ड्रॉइंग टैबलेट पर लिखने, ड्रॉइंग करने के काम में आती है।

इनपुट और आउटपुट डिवाइस के नाम (Input & Output Device Name Hindi)

इनपुट डिवाइस (Input Device) अर्थात वो सभी डिवाइस जिनके द्वारा हम कंप्यूटर (Computer) को आदेश या डेटा देते है वो इनपुट डिवाइस कहलाते है तथा जिनके द्वारा हम कंप्यूटर या लैपटॉप से कुछ प्राप्त करते है चाहे वो डिजिटल हो या फिजिकल उसे आउटपुट डिवाइस (output Device) कहते है जैसे- प्रिंटर, नीचे तालिका में इनपुट और आउटपुट डिवाइस के नाम दिए गए है.

इनपुट डिवाइसआउटपुट डिवाइस
कीबोर्डमॉनिटर
माउसप्रिंटर
ट्रैकपैडस्पीकर
ट्रैकबॉलहेडफोन
जॉयस्टिकप्रोजेक्टर
ड्रॉइंग टैबलेटवीडियो प्रोजेक्टर
माइक्रोफोनलाउडस्पीकर
स्कैनरफोटोकॉपीर
वेब कैमलाइट पेन
स्ट्रोक पेनसाउंड
Input Device & Output Device

इस लेख में हमने इनपुट डिवाइस क्या है (What is Input Device in Hindi) तथा इनपुट डिवाइस के उदाहरण जाने, आज के समय में कंप्यूटर नॉलेज का होना बेहद जरुरी है क्योंकि चाहे कोई भी क्षेत्र हो कंप्यूटर का डिमांड हर जगह है, अगर आप कंप्यूटर सीखना चाहते है तो सफलता तक पर लिखे कंप्यूटर के अन्य लेखो को अवश्य पढ़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top