हिंदी टाइपिंग चार्ट डाउनलोड करें | Hindi typing chart Download

क्या आप अपने हिंदी टाइपिंग को तेज करना चाहते है अगर हाँ, तो इस लेख को पूरा पढ़े, इस लेख में हमने हिंदी टाइपिंग चार्ट (Hindi typing chart) के साथ-साथ हिंदी टाइपिंग को तेज कैसे किया जाए इसके लिए 5 टिप्स दिए है, अगर आप इन टिप्स को फालो करते है तो आप कुछ ही महीनों में हिंदी टाइपिंग में महारथ हाशिल कर लेंगे.

Hindi typing chart Download
Hindi typing chart Download

हिंदी टाइपिंग चार्ट (Hindi typing chart)

हिंदी टाइपिंग के लिए अक्सर लोग kruti dev का इस्तेमाल करते है लेकिन मै आपको बताना चाहुंगा कि आप चाहे तो अपना नाम अंग्रेजी मे लिखकर डायरेक्ट हिंदी मे बदल सकते है, उदाहरण के लिए अगर आप का नाम कुशल है तो आपको अंग्रेजी मे Kushal लिखना होगा, और यह सॉफ्टवेयर इसे हिंदी मे लिख देगा, इस सॉफ्टवेयर को आप नोटपैड, वर्डपैड, या किसी भी प्रकार से प्रयोग कर सकते है.

नोट – लेकिन अगर आप इस साफ्टवेयर की सहायता से हिंदी टाइपिंग करेंगे तो यह केवल आपके लिए या आपके बिजनेस कि लिए ही उपयोगी होगा, अन्य संस्था या सरकारी नौकरी हेतु आपको शुध्द हिंदी टाइपिंग ही सीखना होगा, अत: अगर आप स्वयं का बिज़नेस चला रहे है तो यह आपके लिए उपयोगी हो सकता है .

कृति देव हिंदी टाइपिंग (kruti dev hindi typing chart)

hindi typing chart Download
हिंदी टाइपिंग कीबोर्ड चार्ट डाउनलोड – hindi typing chart Download

ऊपर दिए गए kruti dev hindi typing chart को आप डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है और typing करते वक्त आप इसे सामने रख कर अभ्यास कर सकते है, आपको बता दू टाइपिंग के लिए सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण है की आप रोजाना अभ्यास करे.

Also Readटाइपिंग स्पीड बढ़ाने के 10 टिप्स

हिंदी टाइपिंग तेज कैसे करे?

अगर आप हिंदी टाइपिंग तेज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको हिंदी कीबोर्ड के अक्षरों को याद करना होगा, वैसे आपको बता दू हिंदी टाइपिंग को तेज करने में अंग्रेजी टाइपिंग काफी मददगार होती है क्युकी अंग्रेजी टाइपिंग करते – करते हमें सभी महत्वपूर्ण अक्षरों का ज्ञान हो जाता है और हिंदी टाइपिंग के दरमियाँ हम केवल अंग्रेजी के अक्षरों को देखकर ही अंदाजा लगा लेते है.

हिंदी टाइपिंग के लिए 5 टिप्स

  • हिंदी टाइपिंग चार्ट को ध्यान से देंखे
  • रोजाना बिना मात्रा और सरल शब्दों को लिखने का प्रयास करे
  • आप शुरूआती दिनों में आराम से एवं कीबोर्ड को देखकर टाइपिंग करे
  • टाइपिंग सीखने के लिए सबसे जरुरी है की रोजाना अभ्यास करे
  • टाइपिंग करते वक्त कीबोर्ड पर अंगुलियों को उचित स्थान पर रखे

गूगल किसने बनाया?

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर (hindi typing software)

सॉफ्टवेयर हमारे काम को बेहद आसान बनाने के लिए जिम्मेदार होते है अगर आप हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर (hindi typing software) की तलास में है तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है आपको बता दू मार्केट में हिंदी टाइपिंग के कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिनमे से आपने कुछ का नाम सूना होगा, और कुछ का नही, नीचे सारणी में हमने हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर की लिस्ट दी है जिसे आप अपने सुविधानुसार प्रयोग कर सकते है.

बेस्ट हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर (Best Hindi typing software)

  • Indic Input 3
  • Inscript
  • Google Input Tool
  • Hindi Indic IME 1
  • Lipikaar
  • Anop-Hindi Typing Tutor
  • HindiWriter
  • Aasaan-Hindi Typing Tutor
  • India Typing Software
  • Soni Typing Software
  • Hindi Typing Master

इमेज क्रेडिट – https://jayhoo.in/ & https://zeevector.com/

निष्कर्ष – इस ब्लॉग में हमने हिंदी टाइपिंग चार्ट (Hindi typing chart) और हिंदी टाइपिंग के टिप्स जाना, साथ ही हमने जाना की हिंदी टाइपिंग के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर कौन – कौन से है अगर आप एक विद्यार्थी है तो आपको हिंदी और अंग्रेजी दोनों टाइपिंग की आवश्यकता हो सकती है लेकिन आप चाहे तो हिंदी की तुलाना में अंग्रेजी टाइपिंग सीखने में अधिक ध्यान दे सकते है क्युकी आज के दौर में एइसे कई सॉफ्टवेयर बन चुके है जो आपके अंग्रेजी टाइपिंग को तत्काल हिंदी टाइपिंग में बदल देंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top