Cyber Crime: साइबर क्राइम से बचे और शिकायत करना सीखें,

साइबर अपराध (cyber crime) को रोकने के लिये भारत सरकार ने एक ऑनलाइन शिकायतें पोर्टल जारी किया है. जहाँ आप आसानी से साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करवा सकते है। वर्तमान समय मे साइबर सुरक्षा एक मुख्य विषय बन गया है क्योंकि आज के दौर में सभी कार्य डिजिटल रूप में किए जाते हैं चाहे वह मोबाईल मे कार्य करना हो या कंप्यूटर पर सभी कार्य आनलाइन सम्पादित किये जाते है।

cyber crime helpline number
cyber crime

ऐसे में किसी मोबाईल, लैपटोप का डाटा चुराना या कोई ऑनलाइन फ्रोड करना, ये सभी कार्य साइबर क्राइम के अंतर्गत आते है साइबर अपराधों को रोकने के लिये सरकार ने एक पोर्टल जारी किया है जहाँ आप आसानी से शिकायत कर सकते है. लेकिन शिकायत करने से पूर्व यह जान ले की साइबर अपराध (cyber crime) के अंतर्गत कौन-कौन से अपराध शामिल किए जाते हैं

साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर (cyber crime helpline number par sikayat kaise kare)

सरकार द्वारा साइबर क्राइम पोर्टल (cyber crime Portal) पीड़ितों एवं शिकायतकर्ताओं को रिपोर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है जहाँ आप, अपने साथ हुये साइबर अपराध की शिकायत कर सकते है. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य बच्चों व महिलाओं के साथ हो रहे साइबर अपराध को रोकना है। साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 है।1

प्रश्न – साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत कैसे करें? (cyber crime helpline number par sikayat kaise kare)
उत्तर- साइबर क्राइम अपराध की शिकायत दर्ज करने के लिये 1930 पर काल करे, और अधिकारी को अपनी शिकायत बताये, साथ ही आप साइबर अपराध की शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते है, इसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है।

पोर्टल नामराष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल
मंत्रालय गृह मंत्रालय
Cyber Crime
Help line number
1930
Official Websitehttps://cybercrime.gov.in/
cyber crime helpline number: 1930

इन्हे भी देंखे

साइबर क्राइम (cyber crime) की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

बाल अश्लीलता/बाल यौन शोषण सामग्री, डरा धमकाकर कुछ कराना, ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी एवं हैकिंग आदि साइबर अपराध मे सबसे प्रचलित अपराधों में से एक है अगर आप इन अपराराधों के शिकार हुये है तो नीचे दिये गये प्रक्रिया का पालन कर, साइबर क्राइम मे अपनी शिकायत दर्ज कराये.

Step 1: सबसे पहले साइबर क्राइम ((cyber crime) के पोर्टल पर जाए, जिसका लिंक cybercrime.gov.in हैं, अब आप अपने शिकायत के अनुसार विकल्प चुने, मान लिजिए मुझे ‘अन्य साइबर क्राइम अपराध’ के विषय मे शिकायत दर्ज करानी है तो आप को ‘अन्य साईबर अपराध’ पर क्लिक करेंं”

cyber crime
cyber crime – Step 1

Step2: इसके बाद आपको एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ दो बटन होंगे- 1. साइबर अपराध के बारे मे जाने, और 2.शिकायत दर्ज करें, अगर आप अपराध के बारे मे जानना चाहते है तो पहले पर क्लिक करे, अन्यथा दूसरे पर क्लिक करके शिकायत दर्ज करें

crime
cyber crime – Step 2

Step 3: जैसे ही आप शिकायत दर्ज करे पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसे आपको सावधानी पूर्वक पढना है, और वहाँ लिखी बातों को ध्यान मे रखते हुए, ‘मुझे स्वीकार है’ पर क्लिक करें।

Step 4: अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, अगर आपका पहले से खाता है तो लोगिन करें, अन्यथा नये Click here for New Account पर क्लिक करे, और फार्म भरकर नया खाता बना ले।

crime report
cyber crime – Step 3

Step 5: नया खाता बनाने के बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

साइबर क्राइम मे क्या-क्या आता है?

  1. बाल अश्लीलता/बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम)
  2. साइबर बुलिंग (डरा धमकाकर कुछ कराना)
  3. ऑनलाइन नौकरी धोखाधड़ी
  4. डेबिट/क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी
  5. साइबर स्टॉकिंग
  6. साइबर ग्रूमिंग
  7. ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन
  8. विशिंग
  9. सेक्सटिंग
  10. स्मशिंग
  11. सिम स्वैप घोटाला
  12. फ़िशिंग
  13. स्पैमिंग
  14. रैनसमवेयर
  15. प्रतिरूपण और पहचान की चोरी
  16. वायरस, कीड़े और ट्रोजन
  17. डेटा उल्लंघन
  18. सेवाओं/वितरित डीओएस से इनकार
  19. वेबसाइट विरूपण
  20. साइबर स्क्वैटिंग
  21. फार्मिंग
  22. क्रिप्टोजैकिंग
  23. ऑनलाइन नशीली दवाओं की तस्करी
  24. जासूसी

देंखेजीडीपी क्या है?

साइबर क्राइम से कैसे बचें (cyber crime se Kaise Bache)

साइबर क्राइम से बचने के लिए निम्न उपाय करें

  1. ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी गोपीनीय जानकारी सांझा ना करें
  2. फोन काल पर किसी को OTP, Debit Card/ Credit अन्य बैंक खाता से सम्बंधित जानकारी ना बताये।
  3. अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचे,
  4. मोबाईल एप को APK फार्म मे डाउनलोड करने से बचे,
  5. अनजान व्यक्ति को मोबाइल देने मे, सावधानी बरते
  1. cybercrime.gov.in ↩︎

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top