MPin क्या होता है? इसे सुरक्षित कैसे रखे?

आजकल ऑनलाइन पेमेंट करना एक आम बात हो गई है खासकर भारत मे बने UPI (Unified Payments Interface) डिजिटल पेमेंट ने पैसो का लेन-देन करना आसान बना दिया है

इस यूपीआई (UPI) यानी की यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस से आप घर बैठे कही भी पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है. लेकिन यूपीआई करते वक्त, आपको mPIN की आवश्यता होती है जिसे आप स्वयं बना सकते है आपको बता दू UPI पिन और mPIN के बीच अंतर होता है। आइये इन्हे विस्तार से जानते है।

MPin kya hai
MPin क्या होता है? जाने उत्तर

MPin क्या होता है? (MPin kya hota hai)

MPIN एक प्रकार का कोड होता है जो सामान्यत: 4 या 6 अंकों का होता है। जब आप किसी डिजिटल पेमेंट वाले ऐप का प्रयोग करते है तो उसे सुरक्षित रखने के लिए एक कोड या पिन बनाते है जो 4 या 6 अंको का होता है इसे ही MPIN कहते है. आप MPIN को इसके फुलफार्म से समझ सकते है एमपिन का फुलफार्म “Mobile Banking Personal Identification Number” होता है यानी की एमपिन मोबाईल बैंकिग का एक पहचान कोड होता है.

MPIN, एटिएम की ही तरह सबसे मूल्यवान कोड है क्योंकि इसकी सहायता से ही हम मोबाईल बैंकिंग ऐप में लॉग इन हो सकते है एवं पैसे की प्राप्ति या निकासी कर सकते है आपको ध्यान रखना होगा की MPIN को किसी के साथ सांझा ना करे, ना किसी ऑनलाइन प्लेटफोर्म पर इसकी जानकारी दे, यह पूर्णरूप से गोपनीय होना चाहिए. अन्यथा आपको भारी नुकसान हो सकता है.

जाने- सेविंग एकाउंट किसे कहते है?

MPin की आवश्यकता क्यों?

MPIN आपके मोबाइल बैंकिंग का एक व्यक्तिगत पहचान संख्या है, जिसे आप बैंक खाते से ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए, मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉगिन करने लिए, प्रयोग में लाते है। यह चार अंकों या छह अंकों का गुप्त कोड हो सकता है, इसका उपयोग तभी किया जाता है जब मोबाइल फोन के माध्यम से लेनदेन करना होता हैं।

MPin की अनेको आवश्यकताए है मुख्यरूप से यह हमारे ऑनलाइन बैंकिंग को सुरक्षित रखता है खासकर भारत में UPI (Unified Payments Interface) जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम के आने से बैंकिग सेवाए मोबाईल पर उपलब्ध हो गई है ऐसे में इसे सुरक्षित रखने में एमपिन प्रमुख भूमिका निभाता है.

MPin का प्रयोग करने वाले Online Payment Apps

ऑनलाइन भुगतान एक वित्तीय लेन-देन की प्रक्रिया है जिसमें आप इंटरनेट के माध्यम से अपनी बैंक खाता या क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके वस्तुओं या सेवाओं का भुगतान करते हैं। यह आर्थिक लेन-देन की अत्यधिक सुविधाजनक प्रक्रिया है अब आप घर बैठे यूपीआई की सहायता से किसी को भी पैसे भेज सकते है और प्राप्त कर सकते है आज के समय मे सभी भुगतान आनलाइन पेमेंट के द्वारा ही किया जा रहा। नीचे सारणी मे आप आनलाइन भुगतान करने वाले एपो की सूची देख सकते है

MPin का प्रयोग करने वाले Online Payment Apps

  • Google Pay
  • Phone Pay
  • PayTm
  • SBI Yono
  • Amazon Pay
  • flipkart Pay
  • BOB World

MPIN के फायदे

  • MPIN मोबाईल बैंकिंग सेवाओं को सुरक्षित रखता है.
  • MPIN का प्रयोग ऑनलाइन Mobile Transaction में किया जाता है
  • MPIN एक 4 या 6 अंको का कोड होता है जो हमारे बैकिंग ऐप को सुरक्षित रखता है.
  • बिना MPIN के ऑनलाइन लेनदेन नही किया जा सकता, अत: बिना आपके परमिशन के कोई इसका प्रयोग नही कर सकता है.
  • UPI App की सहायता से आप स्वयं से ही MPIN बना सकते हैं
  • मोबाइल खो जाने या गलत हाथो में मोबाईल जाने आप अपने पैसो को बचा सकते है क्सेयुकी यह कोड केवल आपको मालूम होता है.

इन्हें भी पढ़े जीडीपी क्या है?

MPin को सुरक्षित रखने के टिप्स

  • कभी भी अनजाने या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें
  • अपने खाते की गतिविधि को नियमित रूप से चेक करे
  • अपने मोबाईल को लॉक करने के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड का चुनाव करे, और कभी भी किसी को अपना पासवर्ड ना बताए.
  • केवल सुरक्षित और विश्वसनीय नेटवर्क का उपयोग करें, सार्वजनिक WiFi नेटवर्क का अधिक प्रयोग ना करे
  • मोबाईल बैंकिग ऐप को अपडेट रखे, यह आपके खाते को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
  • अगर आप अपने बैंकिंग ऐप को साईट या अन्य डिवाइसो पर लॉग इन करते है तो उसे लॉगआउट भी करें।
  • किसी के साथ अपना UPI & MPIN सांझा ना करे.
  • किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर अपने खाते की जानकारी सांझा करने से बचे.
  • फोन काल, कस्टमर केयर, या अन्य किसी को अपना पिन ना बताए

निष्कर्ष: MPin 4 या 6 अंको का एक कोड होता है जो हमारे मोबाईल बैंकिग ऐप को सुरक्षित रखता है व् पैसे की लेनदेन के लिए उपयोग में लाया जाता है इस लेख में हमने MPin क्या है इसके फायदे, उपयोगिता व् आवश्यकता को जाना, ऐसे ही इकॉनमी से सम्बन्धत लेख के लिए हमें फालो करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top