Components of Computer in Hindi: वर्तमान समय में कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है कारण यह है कि इसने हमारी जिंदगी को सरल और अधिक सुविधाजनक बना दिया है। वर्तमान समय मे सभी क्षेत्रों जैसे- शिक्षा, व्यापार, अस्पताल, मर्केटिंग, आदि मे कम्प्यूटर का प्रयोग भारी मात्रा मे किया जा रहा है।
कंप्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो हमारे दैनिक जीवन में बड़े ही महत्वपूर्ण रूप से शामिल हो गया है। इसमें कई छोटे-छोटे घटक (Components ) होते हैं जो मिलकर कम्प्यूटर का निर्माण करते हैं। आगे की लेख मे हम कंप्यूटर के मुख्य घटकों (components of Computer in Hindi) पर चर्चा करेंगे।
कंप्यूटर के घटक (Components of Computer in Hindi)
कंप्यूटर के कम्पोनेंट्स से तात्पर्य, उन वस्तुयो से है जिनसे मिलकर किसी कंप्यूटर का निर्माण होता है जैसे- CPU, आउटपूट डिवास, इनपुट डिवाइस, मोनिटर, प्राथमिक मोमोरी, इत्यादि, बिना इन कम्पोनेंट्स के योगदान से कंप्यूटर कार्य नही कर सकता है।
उदाहरण के लिये अगर कंप्यूटर से CPU हटा दिया जाय तो, वह किसी काम नही रह जाता, क्योकि यह कंप्यूटर का मस्तिष्क होता हैं। सीपीयू का कार्य, कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करना और कोड को व्याख्यान करके उन्हें समझाना होता है। अत: CPU कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण कम्पोनेंट होता है। आइये अन्य महत्वपूर्ण कंप्यूटर के घटको (Components) के नाम जानते है.
Also Read: कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण फुलफार्म
कंप्यूटर के सभी घटक (All Components of Computer in Hindi)
नीचे लिस्ट मे कंप्यूटर के सभी घटको के नाम दिये गये है ये लिस्ट कंप्यूटर मे उपयोग होने वाले ऐसे घटक है जिनकी सहायता से कंप्यूटर को आसानी से चलाया जा सकता है कंप्यूटर के सभी घटको (All Components of Computer in Hindi) के नाम निम्नलिखित है।
कंप्यूटर के सभी घटक – All Components of Computer in Hindi
- सीपीयू- CPU
- माउस – Mouse
- कीबोर्ड – Keyboard
- मॉनिटर | Monitor
- माइक्रोफ़ोन – Microphone
- प्राथमिक मेमोरी- Primary memory
- सेकेंडरी मेमोरी – Secondary memory
- रैंडम एक्सेस मेमोरी – RAM
- रीडओनली मेमोरी – ROM
- ऑप्टिकल डिस्क – Optical disk
- हार्ड डिस्क ड्राइव – Hard disk drive
- सॉलिडस्टेट ड्राइव – Solid state drive
- यूएसबी फ्लैश ड्राइव – USB flash drive
कंप्यूटर के महत्वपूर्ण घटक (Important Components of Computer in Hindi)
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो जानकारी को प्राप्त करने, संग्रहित करने, प्रोसेस करने एवं प्रस्तुत करने का कार्य करता है। इसका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सकता है। जैसा की हमने उपर के लेख मे जाना, कंप्यूटर विभिन्न घटकों से मिलकर बना होता है, जिनमें सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), मेमोरी, संबंधक, इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस, आदि शामिल होता हैं।
कंप्यूटर से हम अपना समस्त कार्य 3 रुपो मे करवाते है जिससे वह इनपुट लेता है जैसे- माउस, कीबोर्ड आदि की सहायता से, फिर वह प्रोसेस करता हैं जैसे- CPU, RAM, ROM और इसके बाद यूजर को दिखाता है यानी Output देता हैं। जैसे- प्रिंटर, मोनिटर, स्पीकर आदि। आइये इन्हे विस्तार से जाने।
CPU: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
CPU प्रोसेसिंग डिवाइस के अंतर्गत आता है इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क यानी दिमाग भी कहा जाता है क्योकि यह कंप्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यूजर द्वारा कंप्यूटर मे दिये निर्देशो को प्रोसेस करके उन्हे दिखाता है।
मेमोरी: मेमोरी कंप्यूटर मे CPU का ही एक भाग होता है जो दी गई जानकारी को संग्रहित करता है। यह प्राथमिक मेमोरी यानी की RAM और दूसरी मेमोरी यानी की ROM को शामिल करती है।
स्टोरेज डिवाइस: स्टोरेज डिवाइस भी कंप्यूटर के CPU का एक भाग होता है जो डेटा को स्थायी रूप से सहेजने के लिए होते हैं, जैसे कि हार्ड ड्राइव, सॉलिड स्टेट ड्राइव, और एक्सटर्नल ड्राइव्स।
- भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज, जहाँ आप अपनी पढ़ाई को दे सकते है उड़ान | Top 10 college of India in Hindi
- पॉडकास्ट क्या है? मीनिंग & अर्थ | Podcast Meaning in Hindi
- आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – art subject in Hindi
Input Device: इनपुट डिवाइस
जिन उपकरणो से हम कंप्यूटर मे इनपुट देते है उसे इनपुट डिवाइस कहा जाता है इनपुट डिवाइस कंप्यूटर को आंतरिक और बाह्य जानकारी प्राप्त करने में मदद करता हैं, जैसे कि-
- कीबोर्ड
- माउस
- टचपैड
- माइअक्रोफोन
- स्कैनर, आदि।
Output Device: आउटपुट डिवाइस
जिन उपकरणो से हम कंप्यूटर आउटपुट या कुछ प्राप्त करते है उसे आउटपुट डिवाइस कहते है आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किए गए डेटा को उपयोगकर्ता को प्रदर्शित करने में मदद करता हैं, जैसे कि-
- मॉनिटर
- प्रिंटर
- स्पीकर्स
- प्रोजेक्टर, आदि
निष्कर्ष: आज हमने इस लेख मे कंप्यूटर के सभी कम्पोनेंट्स के नाम जाने | Components of Computer in Hindi, यह लेख आपके लिये कितना उपयोगी रहा, कमेंट मे अपनी प्रतिक्रिया जरुर दे. साथ ही शिक्षा से सम्बंधित लेखो को पहले देखने के लिये हमे फालो करें।