आर्ट्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? – art subject in Hindi

art subject: विद्यार्थियों का सही विषय का चुनाव उनके लक्ष्य को निर्धारित करने मे अहम भूमिका निभाता है क्योंकि यह उनकी रुचियों, क्षमताओं और उच्चतम लक्ष्यों के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने का मौका देता है। जिसके परिणाम स्वरुप वह उस विषय य क्षेत्र मे स्वयं को बेहतर तरीके से निखार पाते है।

जैसा की हमे मालूम है कि विद्यार्थियों के पास विभिन्न विषयों की रुचियां होती हैं जैसे कि विज्ञान, गणित, साहित्य, भूगोल, इतिहास, कला, संगीत आदि। तथा कक्षा 10वी के बाद उन्हे अपने रुचियों के आधार पर विषयों का चयन करने की सुविधा मिलती है, जो उन्हें उनके अध्ययन में रुचि और उत्साह प्रदान करता है।

art subject
art subject

आज हम इस लेख मे आर्ट्स सब्जेक्ट मे कौन-कौन से विषय होते है उनको जानेंगे। अगर आप 11वीं कक्षा में Arts सब्जेक्ट लेना चाहते हैं तो यह लेख आपको अपने मनपसंद विषय चुनने मे सहायता देगा।

आर्ट्स विषय क्या है? – Arts Kya Hota Hai

Arts शब्द का हिंदी में अर्थ होता है “कला” आर्ट्स के विषय में आने वाले सब्जेक्ट समाज, देश दुनिया के बारे बताती है कला रचनात्मक है, जो खुद को एक कलाकार के रूप में देखते हैं, उनके लिए आर्ट्स सब्जेक्ट (art subject) एक अच्छा विषय हो सकता है आर्ट्स सब्जेक्ट में आपको सामाजिक विज्ञान, भूगोल, इतिहास जैसे विषयों पर पढ़ाया जाता है।

उन छात्र-छात्राओं को यह आर्ट्स विषय (art subject) बहुत पसंद आने वाला है, जो अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हैं क्योंकि आर्ट्स विषय लेने के बाद आप किसी भी स्ट्रीम में ज्वाइन कर सकते हैं और यही सबसे अच्छी बात है। आर्ट्स विषय समाज, देश, दुनिया को समझने फिर चाहे उसका भूगोल पहलू हो या पर्यावरण सभी विषय पर अध्ययन करवाती है।

भारतीय इतिहास के प्रमुख युध्द
भारत मे कूल कितने जिले है?
सामाजिक विज्ञान की परिभाषा

Arts विषय क्यों पढ़े ? – art subject kyu

देश-दुनिया समाज के कानूनों का अध्ययन करने के लिए, आर्ट्स विषय सबसे अच्छा विषय है, जो दुनिया के कानूनी मामले और अर्थशास्त्र के बारे में अध्ययन करवाता है।

आर्ट्स विषय छात्राओं के लिए एक विशाल स्ट्रीम है जहां से वह अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं और कुछ बनने के बारे पर विचार कर सकते हैं। कला हर जगह नहीं हो सकती, लेकिन जहां होती है वह अपने आसपास के व्यापक विषयों का वर्णन करती है।

सरकारी नौकरी के लिये आर्ट सब्जेक्ट – Government Jobs in art subject

जो सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं वह आर्ट्स सब्जेक्ट ले सकते हैं, जो भी सरकारी कार्यालय होते हैं उनके कार्यभार को समझने के लिए आर्ट्स विषय का अध्ययन करना बहुत जरूरी है। क्योंकि वहां पर मनोविज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, पर्यावरण, दर्शनशास्त्र से जुड़ी हुए मामले मिलते हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। Arts Subject की हर किताब में आपको देश दुनिया की कहानी का अध्यनन मिलेगा।

10वीं के बाद आर्ट्स विषय चुने : जिन छात्र-छात्राओं ने दसवीं कक्षा पास कर ली है आगे के लिए उनके लिए Arts Subject चुनने का मार्ग खुल जाता है। 11वीं कक्षा में वह यह Arts Subject आप चुन सकते हैं

आर्ट में कौन से सब्जेक्ट होते है। (All art subject in Hindi)

  • भूगोल
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • दर्शनशास्त्र

11वी कक्षा के ऑप्शनल सब्जेक्ट

  • समाजशास्त्र
  • फिलॉसोफी
  • संगीत
  • मानवाधिकार और जेंडर स्टडीज़
  • सूचना विज्ञान अभ्यास
  • लोक प्रशासन
  • अंग्रेज़ी
  • गृह विज्ञान
  • कानूनी अध्ययन
  • मास मीडिया स्टडीज
  • उद्यमिता
  • शारीरिक शिक्षा
  • फैशन स्टडीज
  • फाइन आर्ट

बारहवीं कक्षा के आर्ट्स सब्जेक्ट

जब आप 11वीं कक्षा के लिए आर्ट्स सब्जेक्ट के विषयों का चुनाव करते हैं, तो वही सब्जेक्ट 12वीं कक्षा में भी होते हैं बस उनकी किताबें थोड़ी बदल जाती है विषय वही होते हैं लेकिन इनमें गहराई से अध्ययन करवाया जाता है

  • भूगोल
  • इतिहास
  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • मनोविज्ञान
  • दर्शनशास्त्र
12वीं कक्षा में आर्ट्स कम्पलीट करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आर्ट्स विषय से संबंधित बहुत सारे कोर्स है जिसमे आपको रूचि है आप वह ज्वाइन कर सकते है 
  • Bachelor of Arts [BA]
  • BA in English
  • BA in English Literature
  • Bachelor of Business Management
  • Bachelor of Physical Education [BPEd]
  • Bachelor of Business Studies [BBS]
  • Bachelor of Business Administration [BBA]
  • Bachelor of Fine Arts [BFA]
  • Bachelor of Hotel Management [BHM]
  • Bachelor of Management Studies [BMS]
  • Bachelor of Social Work
  • Bachelor of Event Management
  • Bachelor of Fashion Designing
  • Bachelor of Design [BDes]
  • BBA LLB
  • BA LLB
  • BA in Journalism and Mass Communication

Art से मिलने वाली नौकरिया – Jobs in art subject

जब आप Arts Stream का चयन करते हैं, तो आपको नौकरी करने के लिए बहुत सारे पद मिलते हैं जितनी नौकरियां आपको आर्ट्स सब्जेक्ट में मिलती है वह किसी और स्ट्रीम में नहीं मिलती। सबसे अच्छी बात है कि आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं और उच्च वेतन पा सकते हैं

  • वकील
  • फैशन डिजाइनर
  • पत्रकार
  • इवेंट प्लानर
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • व्याख्याता
  • मनोविज्ञानी
  • जनसंपर्क अधिकारी
  • समाजशास्त्री
  • नीति विश्लेषक
  • सामाजिक मीडिया प्रबंधक
  • इतिहासकार
  • पुरालेखपाल
  • संग्रहालय का निरीक्षक
  • सूचना अधिकारी
  • लेखक
  • रिसर्चर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top