1 से 50 तक की रोमन गिनती (Roman Number) जाने, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए है जरुरी

Roman Number
Roman Number

अक्सर लोग रोमन गिनती (Roman Number) का प्रयोग लिस्ट के रुप मे लिखने के लिए करते है लेकिन इसका प्रयोग इससे भी कही ज्यादा है अगर आप सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे हो तो, आप समझते होंगे की रोमनी गिनती कितना महत्वपूर्ण हो सकता है अक्सर इन परीक्षाओ मे अंको का रोमन क्या होगा, ऐसे कई प्रश्न पूछे जाते है आज हम इस मुफ्त ज्ञानकोष पर 1 से 50 तक की रोमन गिनती (Roman Number) जानेंगे.

रोमन गिनती (Roman Number / Roman Ginati)

यहाँ आपको जानना चाहिए कि रोमन शब्द अंग्रेजी भाषा के 23 अक्षरो से मिलकर बनते है जिनमे से J, U, W का कोई रोमन अंक नही होता, इनके अलावा सभी 23 अक्षरो का रोमन गिनती (Roman Number) होता है. 1 से 10 तक की रोमन गिनती (Roman Ginati) निम्नलिखित है, नीचे आपको 1 से 50 तक की सम्पूर्ण गिनती मिल जायेगी।

  • 1 – I
  • 2 – II
  • 3 – III
  • 4 – IV
  • 5 – V
  • 6 – VI
  • 7 – VII
  • 8 – VIII
  • 9 – IX
  • 10 – X

Also Read- अभाज्य संख्या किसे कहते है?

1 से 50 तक की रोमन गिनती (1 to 50 Roman Number in Hindi)

NumberRoman Number
1I
2II
3III
4IV
5V
6VI
7VII
8VIII
9IX
10X
11XI
12XII
13XIII
14XIV
15XV
16XVI
17XVII
18XVIII
19XIX
20XX
21XXI
22XXII
23XXIII
24XXIV
25XXV
26XXVI
27XXVII
28XXVIII
29XXIX
30XXX
31XXXI
32XXXII
33XXXIII
34XXXIV
35XXXV
36XXXVI
37XXXVII
38XXXVIII
39XXXIX
40XL
41XLI
42XLII
43XLIII
44XLIV
45XLV
46XLVI
47XLVII
48XLVIII
49XLIX
50L
1 से 50 तक की रोमन गिनती (1 to 50 Roman Number in Hindi)
Google किसने बनाया है? तथा गूगल के CEO कौन है? जाने उत्तर

रोमन गिनती बनाने की टिप्स ( Roman Ginati Tips)

रोमन गिनती अन्य गिनतियो की तरह आसान है बस इसके लिए हमे कुछ महत्वपूर्ण अंको का रोमन गिनती जानना अनिवार्य होता है खासकर 1 से लेकर 10 तक की रोमन गिनती सबसे महत्वपूर्ण है उसके बाद आपको कुछ प्रमुख अंको के ही रोमन गिनती याद करनी होगी, फिर आप स्वयं से इसे बना पायेंगे.

उदाहरण के लिए-

  • 1 को रोमन मे I कहते है
  • 2 को मे रोमन II कहते है
  • 3 को रोमन मे III कहते है
  • 4 को रोमन मे IV कहते है
  • 5 को रोमन मेV कहते है
  • 6 को रोमन मे VI कहते है
  • 7 को रोमन मे VII कहते है
  • 8 को रोमन मे VIII कहते है
  • 9 को रोमन मे IX कहते है
  • 10 को रोमन मे X कहते है

Read- Math Worksheet class 1

अब आपने ध्यान दिया होगा की रोमन अंक II, I + I से मिलकर बना है इसी प्रकार रोमन अंक III, I+I+I से मिलकर बन रहा है

इसी प्रकार अगर आप रोमन अंक IV (4) देंखे तो यह I-V (1-5)= 4 से मिलकर बना है, कुछ प्रमुख रोमन गिनती निम्नलिखित है जिनकी सहायता से आप हजारो रोमन गिनती बना सकते है.

  • 1- I
  • 3 – III
  • 5 – V
  • 9 – IX
  • 10 – X
  • 15 – XV
  • 20 – XX
  • 40 – XL
  • 50 – L
  • 100 – C
  • 500 – D
  • 1000 – M

Important Roman Numbers in Hindi

हिंदी, अंग्रेजी और रोमन गीनती

NumberRoman NumberHindi NumberEnglish Number
1IएकOne
2IIदोTwo
3IIIतीन Three
4IVचारFour
5Vपांच Five
6VIछ: Six
7VIIसात Seven
8VIIIआठ Eight
9IXनौ Nine
10Xदश Ten

FAQ: रोमन गिनती (Roman Ginati FAQ)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top