ज़िप कोड क्या है तथा यह पिन कोड से कितना अलग होता है जाने इन दोनों के बीच का अंतर?

जब से ऑनलाइन शोपिंग तथा इंटरनेट की सहायता से सामान डिलीवरी होने लगा है तब से पिन कोड (Pin code) या जिप कोड (zip code) का महत्त्व बढ़ गया है खासकर भारत में पिन कोड का प्रमुख उपयोग पोस्ट ऑफिस को खोजने के लिए किया जाता था लेकिन वर्त्तमान में इसका उपयोग भी बहुआयामी हो गया है आज हम इस मुफ्त ज्ञानकोष पर zip code क्या है तथा यह Pin code से कितना अलग होता है तथा इन दोनों के बीच का अंतर जानेंगे.

Zip Code in hindi

ज़िप कोड क्या होता है? (zip code kya hota hai)

पिन कोड की ही तरह ज़िप कोड (Zip Code) एक विशिष्ट संख्या है जिससे किसी विशेष स्थान की पहचान की जाती है, बस इसमे सामान्य अंतर यह है की ज़िप कोड का प्रयोग फिलीपींस और संयुक्त राज्य अमेरिका में किया जाता है जबकी पिन कोड का उपयोग, इन दोनों देशो के अलावा भारत और अन्य देशो में भी किया जाता है

ज़िप कोड (ZIP Code) का फुलफॉर्म ‘ज़ोनल इम्प्रूवमेंट प्लान (Zonal Improvement Plan)’ होता है इसकी शुरुआत सन 1963 में ‘यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विसेज’ द्वारा की गई थी. यह पांच अंक का एक कोड होता है. जिसका पहला अंक राष्ट्रीय क्षेत्र तथा उसके बाद के दो अंक जिले के पोस्ट ऑफिस को, जबकि अंतिम के दो अंक लोकल पोस्ट ऑफिस को प्रदर्शित करते है.

ZIP Code zones
Denelson83, Public domain, via Wikimedia Commons

वैसे तो ज़िप कोड पाँच अंको का होता है. लेकिन 1983 में सटीक लोकेशन के लिए ZIP+4 कोड लाया गया था इस ज़िप कोड में पाँच अंको के साथ-साथ, एक समास चिह्न, और चार अन्य अंक होते हैं, अर्थात वर्त्तमान में ज़िप कोड में 9 अंक होते है जो (02201-1020) इस प्रकार लिखे जाते है.

पिन कोड क्या होता है? (pin code kya hota hai)

पिन कोड फुलफार्म Postal Index Number होता है यह 6 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है जिसका मुख्य उपयोग भारत के सूदूर गाँव में बसे भारतीय पोस्ट ऑफिस को ढूंढने था लेकिन वर्त्तमान में इसका बहुआयामी प्रयोग किया जा रहा है चाहे ऑनलाइन सामान डिलीवरी हो या किसी को पत्र लिखना हो, बस पते पर थोड़ी बहुत जानकारी के साथ पिन कोड लिख दिया जाता है और पत्र अपने उचित स्थान पर पहुँच जाता है.

ज़िप कोड और पिन कोड में अंतर (Zip Code & Pin Code Deference)

उपयोग के आधार पर ज़िप कोड (Zip Code) और पिन कोड में अंतर नही किया जा सकता है लेकिन कुछ बुनियादे तथ्यों से इसमे कुछ अंतर निकाला जा सकता है जो निम्नलिखित है.

पिन कोडज़िप कोड
पिन कोड की शुरुआत 1972 में हुआजबकी ज़िप कोड (Zip Code) 1963 में पेश किया गया था
पिन कोड का प्रयोग संयुक्त राज्य अमेरिका & फिलीपींस के अलावा सभी देशों में किया जाता है।जबकी ज़िप कोड का प्रयोग केवल अमेरिका & फिलीपींस में किया जाता है
पिंक कोड 6 अंको का होता है. ज़िप कोड 5 अंको का होता है तथा यह zip+4 भी हो सकता है.
पिन कोड का फुलफार्म- Postal Index Numberज़िप कोड (Zip Code) का फुलफार्म- Zonal Improvement Plan
ज़िप कोड और पिन कोड में अंतर

भारत में पिन कोड का वितरण

अगर आप पिन कोड का वितरण समझना चाहते है नीचे दिए गए लिस्ट को देख सकते है इस लिस्ट में हमने भारत के सभी राज्यों के पिन कोड के बारे में बताया है उदाहरण है लिए अगर आप उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड का पिन कोड देंखेंगे तो 20-२८ से शुरू होता है यानी की उत्तर प्रदेश या उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस के शुरू का पिन कोड 20-28 के बीच इ=के अंको से शुरू होगा, जैसे की प्रयागराज क्षेत्र के पिन कोड – 212303, 212305, 212308, आदि होता है,

  • दिल्ली =11
  • हरियाणा = 12-13
  • पंजाब =14-16
  • हिमाचल प्रदेश = 17
  • जम्मू और काश्मीर =18-19
  • उत्तर प्रदेश & उतराखंड =20-28
  • राजस्थान = 30-34
  • गुजरात = 36-39
  • महाराष्ट्रा = 40-44
  • मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ = 45-49
  • आंध्र प्रदेश = 50-53
  • कर्नाटक = 56-59
  • तमिलनाडू = 60-64
  • केरला = 67-69
  • बंगाल = 70-74
  • ओडिशा = 75-77
  • असम = 78
  • नॉर्थ ईस्टर्न = 79
  • बिहार और झारखंड = 80-85
  • आर्मी पोस्टल सर्विसेज = 90-99

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top