BA ke Baad Kya Kare: हमारे देश के ज्यादातर युवा 12वी के बाद BA करते है हालाँकि, इस डिग्री को पूरा करने के बाद, अक्सर युवाओं को समझ नहीं आता कि अपने करियर को आगे कैसे बढ़ाये और अच्छी नौकरी के लिये कौन सा कोर्स करे है. आज हम इस करीयर गाईड मे इसी प्रश्न का उत्तर जानेंगे।
BA के बाद क्या करे? (BA ke Baad Kya Kare)
BA के बाद क्या करें? ये ऐसा प्रश्न है जो हर BA पास विद्यार्थी के मन मे आता है आगे के लेख मे हमने BA के बाद आप कौन-कौन सा कोर्स कर सकते है इसकी जानकारी दी है लेकिन अच्छी नौकरी पाने के लिए, सबसे पहले हमे यह समझना होगा कि हमारी रुचि किस क्षेत्र में है।
जैसे कि यदि आप लेखन, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान जैसे आदि विषयों में रुचि रखते है, तो आप विभिन्न रिसर्च के क्षेत्र में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, यदि आपकी रुचि नीति निर्माण या प्रशासनिक सेवाओं में है, तो आप विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे- UPSC, SSC, UPSSSC, State PCS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
वही अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो B.Ed (Bachelor of Education) या M.Ed (Master of Education) जैसे कोर्स करके शिक्षक बन सकते हैं। साथ ही अगर आपमें रचनात्मक क्षमता है, तो कंटेंट राइटिंग, ऐडवर्टाइज़िंग, जर्नलिज्म में करियर बना सकते है।
BA के बाद सरकारी नौकरी (BA ke baad government job)
बी.ए. (Bachelor of Arts) पूरा करने के बाद, आप अनेक सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकते हैं, जैसे कि जो विद्यार्थी कला, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, या अन्य समाज कला विषयों में स्नातक करते हैं, उनके पास कई करियर विकल्प होते हैं। जैसे कि-
- सिविल सर्विसेज: UPSC या विभिन्न राज्य स्तरीय परीक्षाएँ जैसे कि UPSSSC, SSC, UPPCS, JPSC, RPSC इत्यादि
- रेलवे: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं द्वारा नौकरी प्राप्त कर सकते है.
- बैंकिंग: बैंको द्वारा आयोजित परीक्षा मे उत्तीर्ण होकर नौकरी पा सकते है.
- शिक्षण क्षेत्र: सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक या प्राध्यापक के पदों के लिए TET (Teachers Eligibility Test) या NET (National Eligibility Test)।
- डिफेन्स सर्विसेज: CDS, NDA जैसे अन्य सैन्य ऑफिसर की नौकरी
इन्हे भी देंखे
BA के बाद प्राइवेट नौकरी (BA ke baad private job in hindi)
अगर आपने बीए की डिग्री प्राप्त कर ली है तो आपके लिए अनेको प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के अवसर खुल जाते हैं। बीए डिग्री धारकों के लिए जो क्षेत्र अधिक सबसे अच्छा समझे जाते हैं उनमें मीडिया और जनसंचार, विज्ञापन एजेंसियां, प्रकाशन क्षेत्र, शिक्षण क्षेत्र, एनजीओ, टूरिज्म इंडस्ट्री, सामाजिक कार्य, और मानव संसाधन विकास इत्यादि नौकरिया शामिल हैं।
इनके अलावा बीए डिग्री धारक निम्न व्यवसाव को भी चुन सकता है.
- अध्यापक
- बैंकिग सेवा
- जीवन बीमा
- कार बीमा
- डिजिटल मार्केटिंग
- कॉन्टेंट राईटर
- ऑनलाइन व्यापार
- साइबर कैफे (CSC, Sahaj etc.)
- ट्यूसन क्लासेज
- NGO
- सामाजिक कार्य
इसके अलावा, आप बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, बाजार अनुसंधान, और ग्राहक सेवा से भी जुड़े क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। साथ ही आप सेल्स मैंनेजर, जीवन बीमा, फाईनेंस सेक्टर मे भी नौकरी तलास सकते है।
BA के बाद बिजनेस (BA ke baad business kya kare)
- लघु उद्योग / कुटील उद्योग
- पशु पालन
- मत्य्स पालन
- चिप्स, मसाला, आदि फैक्ट्री
- वस्त्रालय
- किराना स्टोर
- आटा मिल
- चावल मिल
- दाल मिल
- कम्प्यूटर आधारित
- ग्राहके सेवा केंद्र
- कार्ड प्रिंटिग
- आधार कार्ड, वोटर कार्ड
- सरकारी / गैर-सरकारी फार्म आवेदन
- नई योजनाए
- बिजली बिल भुगतान
- नया सिम, मोबाईल रिचार्ज
- डिजिटल मार्केटिंग
- ग्राफ्फिक डिज़ाइनिंग
- वेब डेवलपमेंट
- इत्यादि
- कृषि कार्य
- वृक्ष रोपण
- अनाज व्यापार
- बीज उत्पादन
- कीटनाशक दवा
- पोल्ट्री फार्म
- दुग्ध उत्पादन
- मक्का की खेती
- सिचाई मशीन सप्लाई
- खाद वितरित का व्यवसाय
- फल और सब्जी निर्यात का बिजनेस
यदि आप में उद्यमिता या बिजनेस करने की भावना है तो आप अपना स्वयं का स्टार्टअप या व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। जो आफलाइन (उपर्युक्त दिये गये व्यवसाय) व आनलाइन (डिजिटल मार्केटिंग, कॉन्टेंट निर्माण, और ऑनलाइन व्यापार) जैसे नये क्षेत्र का चुनाव कर करते हैं।
BA के बाद 10 बेस्ट कोर्स (BA ke baad best course)
- सिविल सेवा
- राज्य स्तरीय प्रशासनिक सेवा
- लेखक, कंटेंट राइटिंग
- सामाजिक कार्य
- ग्राफिक डिजाईनर
- जर्नलिस्ट
- वकील
- अध्यापक, प्रोफेसर
- साफ्टवेयर डेवलपर
- डीजिटल मार्केटिंग
BA के बाद कौन सा कोर्स करें?
अगर आप ने BA का कोर्स समाप्त कर लिये है और आगे की पढ़ाई करना चाहते है तो नीचे दिए गए कोर्स का चुनाव कर सकते है चुकी अब आपको जीवन का कुछ अनुभव हो गया है की क्या करे या क्या न करे, तो मेरी सलाह ये होगी की आप अपने रूचि के अनुसार अन्य कोर्स का चुनाव करे, जैसे की अगर आप वकील, सी.ए. जैसे अन्य कार्य करना चाहते है तो LLB का चुनाव करे, अध्यापन कार्य हेतु B.Ed., इत्यादि कर सकते है।
कोर्स का नाम | क्षेत्र |
---|---|
MA | यह कोर्स किसी विशेष विषय मे आपको मास्टर बनाता है जिससे आप Ph.D. कर प्रोफ़ेसर बन सकते है. |
MBA | बिजनेस फिल्ड |
BEd | अध्यापक बन सकते है |
MEd | यह एक पोस्ट ग्रेजुयेसन डिग्री है |
LLB | वकील बन सकते है |
Fashion Designing | फैसन डिजाईनर बन सकते है. |
Hotel Management | Hotel Management |
निष्कर्ष: आज हमने इस लेख में बी.ए. के बाद (BA ke Baad Kya Kare) क्या करे जाना, हमने जाना की बी.ए. के बाद सरकारी नौकरी , प्राइवेट नौकरी या स्वयं से बिजनेस कैसे स्टार्ट कर सकते है अगर आप किसी विशेष नौकरी या बिजनेस के बार में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कमेन्ट में हमें जरुर बताए, हम जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देंगे|