पॉडकास्ट (Podcast) एक ऑनलाइन ऑडियो या वीडियो का सीरीज़ है जिसे इंटरनेट के माध्यम से सुना या देखा जाता है। मुख्यरुप से यह बातचीत के रुप मे होता है जो विशेषज्ञो के द्वारा सम्पादित किया जाता है यह कहानी, शिक्षा, अनुसंधान, रिव्यू, एंटरटेनमेंट या किसी भी अन्य विषय पर हो सकता है।
समान्यत: पॉडकास्ट को सुना जाता था लेकिन वर्तमान समय मे इसे सुना व देखा दोनो जा सकता है इसे देखने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती, लेकिन इसे आप बिना इंटरनेट के यानी एफएम, अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, या अन्य ऑडियो/वीडियो प्लेयर के माध्यम से सुन सकते हैं।
पॉडकास्ट की मीनिंग क्या है? (Podcast Meaning in Hindi)
पॉडकास्ट की मीनिंग (Podcast Meaning in Hindi): पॉडकास्ट एक संकल्पना है जो ऑनलाइन ऑडियो या वीडियो सीरीज़ के रुप मे होता है मुख्यरुप से यह दो या दो से अधिक व्यक्तियों के बीच की बातचीत होती है जो शिक्षा, समाज, कहानी, मनोरंजन या व्यक्तिगत आदि विषयो पर की जाती है, लेकिन वर्तमान समय मे पॉडकास्ट एकल रुप मे भी कार्य करता है.
पॉडकास्ट मे समान्यत: व्यक्ति किसी विशेष विषय पर चर्चा करते है और उसे जनता तक पहुचाते है पहले के समय मे पॉडकास्ट केवल ऑडियो मे होता था, जिसे एफएम या ऑडियो प्लेयर से सुना जाता था लेकिन वर्तमान समय मे ऑडियो पॉडकास्ट (Audio Podcast) व विडीयो पॉडकास्ट (Video Podcast) व लाईव पॉडकास्ट (Live Podcast) तीनो प्रकार से किया जा सकता है, जिसे कोई भी व्यक्ति इंटरनेट की सहायता से देख सकता है।
इन्हे भी देंखे
पॉडकास्ट के विषय (Topics of Podcast in Hindi)
चुकी हमे पता है की पॉडकास्ट ऑडियो या वीडियो की एक सीरीज़ होती है, अत: इसके कोई भी विषय हो सकते है पॉडकास्ट विषयों मे समाचार, विशेषज्ञों की बातचीत, कहानियाँ, या किसी विषय पर विस्तृत चर्चा की जाती है। इसका उद्देश्य लोगों को विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान करना और मनोरंजन प्रदान करना होता है। पॉडकास्ट विषय निम्नलिखित हो सकते है
पॉडकास्ट के विषय (Topics of Podcast in Hindi)
- शिक्षा
- समाचार
- अनुसंधान
- रीव्यू
- तकनीकी जानकारी
- विशेषज्ञो की बातचीत
- कहानिया
- आत्मकथा
- व्यक्तिगत चर्चा
- समूह/एकल बातचीत
- एंटरटेनमेंट
- इत्यादि
पॉडकास्ट के लाभ (Benefits of Podcast in Hindi)
पॉडकास्ट के लाभ (Benefits of Podcast): पॉडकास्ट ज्ञान का एक नया माध्यम बन चुका है समान्यत: पॉडकास्ट करने वाले व्यक्ति मौलिक विषयों पर अधिक जोर देते है जिसमे किसी विशेष विषय या टोपिक का ज्ञान, विशेषज्ञों की बातचीत आदि शामिल होती है, इसलिए पॉडकास्ट के अनेको लाभ हो जाते है जो निम्नलिखित है।
- पॉडकास्ट को आडियो व वीडियो दोनो रुपो मे देखा जा सकता हैं
- पॉडकास्ट हमे किसी विशेष टोपिक पर गहरा ज्ञान प्रदान करता हैं
- पॉडकास्टर अनुसंधान, रिव्यू, और ताजगी के साथ विषयों पर चर्चा करते हैं
- पॉडकास्ट मे रोचक ज्ञान व फैक्ट शामिल होते हैं
- पॉडकास्ट के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र मे विकास होताहैं
- इसे आडियों फाम मे भी सुना जा सकता हैं
- समान्यत: पॉडकास्ट किसी विशेष टोपिक पर होता हैं
- पॉडकास्ट मे अन्य प्लेटफार्मों की तुलना मे अधिक लोगो का जुडाव होता हैं
- मुख्यरुप से यह विशेषज्ञो द्वारा सम्पादित किया जाता हैं
उपर्युक्त जानकारी से मालूम होता है कि पॉडकास्ट, किसी विशेष टोपिक के गहरे ज्ञान से सम्बंधित होता हैं अत: इसके लाभ सम्भावित होते है यह लोगो को विभिन्न विषयों पर गहरे ज्ञान को सुनकर अपनी जानकारी को बढ़ाने मे मदद करता हैं। विभिन्न पॉडकास्टर (पॉडकास्ट करने वाले लोग) अनुसंधान, समाचार, रिव्यू, शिक्षा, आदि विषयों पर चर्चा करते हैं, जिससे लोग नई-नई जानकारिया प्राप्त कर पाते हैं।
पॉडकास्टर कैसे बनें (How to be Podcaster in Hindi)
पॉडकास्ट करने वाले व्यक्ति को पॉडकास्टर (Podcaster) कहा जाता है पोडकास्ट करने के लिए किसी भी व्यक्ति या संगठन को उच्च तकनीकी एवं ज्ञान की आवश्यकता होती है ताकि वह अपने विचारों को बड़े समूहो के साथ साझा कर सके हैं।
प्राय: देखा जाए तो इसमें कई लोग अपनी आत्मकथा, बातचीत, कहानिया, और अनुसंधान आदि को साझा कर रहे हैं, इससे सुनने वालों को विचारशीलता और नया दृष्टिकोण प्राप्त होता हैं।
वरन पॉडकास्टर बनने के लिए निम्नलिखित ज्ञान होना चाहिए।
- तकनीकी ज्ञान
- विशेष टोपिक पर गहरा ज्ञान
- बोलने की शैली
- किसी एक विषय मे महारथ
- समझाने का तरीका
- टोपिक्स को एक दुसरे के साथ कनेक्ट करना
- मीडिया हाउस
निष्कर्ष: इस लेख मे हमने पॉडकास्ट की मीनिंग (Podcast Meaning in Hindi) अर्थ व पॉडकास्ट के विषय व लाभ जाना, यह वर्तमान समय मे ज्ञानवर्धन का एक विशेष स्रोत है यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट मे जरुर बताये, ऐसे ही ज्ञान प्राप्त करने के लिये हमे फालो जरुर करें