सोशल मीडिया (Social Media) क्या है? इसके फायदे एवं नुकसान दोनों जानना है जरुरी

भला सोशल मीडिया (Social Media) से कौन परिचित नही होगा, लेकिन जब बात इसे शब्दों में व्यक्त करने की आती है तो हम पीछे रह जाते है आज हम इस मुफ्त ज्ञानकोष पर सोशल मीडिया क्या है? इसके कार्य व् महत्त्व के साथ-साथ इसकी अच्छाई व बुराई भी जानेंग, आखिरकार Social Media हमारे जीवन को इतना प्रभावित कैसे कर रहा है यह हमारे लिए वरदान है या अभिशाप? ऐसे कई प्रश्नों के उत्तर आज हम सुलझा पायेंगे.

Social Media kya hai
Social Media kya hai

सोशल मीडिया क्या है? (Social Media kya hai)

सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसी वेबसाइट या ऐप होती हैं जो यूजर (प्रयोग करने वाले) को एक दूसरे से बात करने, जुड़ने, जानकारी साझा करने जैसे आदि कार्यो में मदद करटी हैं। सामान्यत: सोशल मीडिया का प्रयोग दोस्त, परिवार, संस्था, व्यवसाय आदि से संबंध स्थापित करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है.

वर्त्तमान आकड़े के अनुसार पूरे विश्व में 4.9 बिलियन लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते है तथा 2027 तक यह आकड़ा 5.85 बिलियन पार करने की संभावना है वर्त्तमान में भारत के पूरे जनसंख्या का 42.2% लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते है यहाँ अधिकांश यूज़र की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है.

सोशल मीडिया का प्रयोग (Uses of Social Media in Hindi)

इंटरनेट पर सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली साईटो या ऐपो में सोशल मीडिया सबसे आगे है पूरे विश्व में लभगभ 4.9 बिलियन लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते है जिनमे से 398.0 मिलियन लोग केवल भारत से है जो रोजाना 141.6 मिनट सोशल मीडिया पर खर्च करते है.

यहाँ आपको यह भी जानना जरुरी है की अधिकांश सोशल मीडिया का प्रयोग स्मार्टफोन या टेबलेट द्वारा किया जाता है एवं लैपटॉप या कंप्यूटर द्वारा इसका सबसे कम प्रयोग किया जाता है सबसे अधिक प्रयोग मे लाया जाने वाला सोशल मीडिया ऐप फेसबुक है जहां 3.070 billion (महीने के) एक्टिव यूजर है आइये इसके प्रयोग को जानते है.

इन्हें पढ़ा क्या?

Social Media का उपयोग/फायदे (Uses of Social Media in Daily Life Hindi)

सोशल मीडिया हमारे दैनिक जीवन (daily Life) का हिस्सा बन गया है हम सोशल मीडिया के द्वारा ही अपने दिन की शुरुआत करते है चाहे वो किसी को गुड मोर्निंग का मैसेज भेजना हो या किसी के मैसेज का जवाब देना हो, हम प्रतिदिन सुबह से लेकर साम तक कई बार इन ऐपो को इस्तेमाल में लाते है अन्य उपयोग या फायदे निम्नलिखित है.

  • अपने दूरस्थ रिश्तो के बीच संबंध स्थापित करने में
  • शिक्षा के क्षेत्र में, जैसे स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय आदि से जानकारी प्राप्त करने में
  • व्यवसाय के क्षेत्र में
  • समाचार को किसी के पास भेजने या प्राप्त करने में
  • अपने विचारों को समाज तक पहुचाने में
  • अपने ब्रांड को प्रमोट करने में
  • वैश्विकस्तर पर संबंध स्थापित करने में
  • शिक्षा, ज्ञान, कौशल, रूचि आदि को विकसीत करने या दूसरो को सहयोग देने में

Social Media के दुष्प्रभाव/नुकसान (Disadvantage of Social Media Hindi)

सोशल मीडिया हमारे लिए जितना लाभकारी है उतना ही हानिकारक भी है अधिकांस लोग सोशल मीडिया का सही उपयोग नही जानते है जिसके परिणाम स्वरुप वो इसके शिकार बन जाते है आइये सबसे पहले हम सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव या नुकसान (Disadvantage of Social Media Hindi) को जानते है फिर इससे बचने के कुछ चुनिन्दा उपाय जानेंगे.

  • सोशल मीडिया के कारण हम अपने समय का सदुपयोग नही कर पाते, ज्यादा से ज्यादा समय हम इसपर व्यतीत करते है
  • सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और फेक ज्ञान के कारण, यह हमारे शिक्षा में अवरोध उत्पन्न करता है.
  • डीप फेक जैसे साइबर क्राइम सोशल मीडिया के द्वारा ही फैलाए जाते है.
  • भ्रामक जानकारिया हमें अवसादग्रस्त बना सकती है.
  • इनके अधिक उपयोग से हमें स्वास्थ्य संबंधी चुनैतियो को झेलना पड़ सकता है.

भारत में सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाले सोशल मीडिया ऐप

भारत में सबसे ज्यादा फेसबुक (Facebook) और इन्स्टाग्राम (Instagram) का प्रयोग किया जाता है gs.statcounter.com के मार्च आकड़े के अनुसार भारत में फेसबुक यूज करने वालो की संख्या 70.62% है और वही इन्स्टाग्राम यूजर की संख्या 21.82% है, ध्यान देने योग्य यह है की यह डाटा बदलता रहता है इसलिए किसी विशेष प्रयोग के लिए करेंट डाटा को जांच ले,

Apps Use
फेसबुक (Facebook)70.62%
इन्स्टाग्राम (Instagram)21.82%
यूट्यूब (YouTube)5.27%
ट्विटर (Twitter)1.04%
पिंटरेस्ट (Pinterest )0.74%
लिंकडीन (LinkedIn)0.24%
Social Media Stats in India – March 2024

भारत में सबसे अधिक प्रयोग किये जाने वाले सोशल मीडिया ऐप को आप नीचे दिए गए स्टेट्स से भी देख सकते है और अधिक विश्वसनीय डाटा हेतु आप इसके ऑफिसियल साईट पर जा सकते है. Social Media

Read – Hindi Typing Chart Download

विश्व मे सबसे अधिक प्रयोग मे लाए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप

विश्व मे सबसे अधिक प्रयोग मे लाए जाने वाले सोशल मीडिया ऐपो में Facebook, YouTube, WhatsApp, Instagram आदि शामिल है इन एपो पर महीने के 2 बिलियन से अधिक लोग एक्टिव रहते है आपके जानकारी के लिए बता दू ये ऐप अमेरीका के कंपनी द्वारा बनाई गई है यूट्यूब को गूगल यानी Alphabet Inc. द्वारा संचालित किया जाता है तथा Facebook, WhatsApp & Instagram को Meta Platforms कम्पनी द्वारा संचालित किया जाता है. आप अन्य सबसे अधिक प्रयोग मे लाए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप की लिस्ट नीचे देख सकते है.

List of social media with active users
List of social platforms with active users
No.App NameCountryMonthly active users
1Facebookअमेरीका3.070 बिलियन
2YouTubeअमेरीका2.491 बिलियन
3WhatsAppअमेरीका2 बिलियन
4Instagramअमेरीका2 बिलियन
5WeChatचाइना1.313 बिलियन
6TikTokचाइना1.218 बिलियन
7Messengerअमेरीका1.03 बिलियन
8LinkedInअमेरीका930 मिलीयन
9TelegramUAE800 मिलीयन
10Snapchatअमेरीका750 मिलीयन
List of social media with active users

अंतिम शब्द: सोशल मीडिया हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन हमें ध्यान रखना होगा की हम इसका किस प्रकार उपयोग कर रहे है यह हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव छोड़ रहा या नकारात्मक, जब आप इसके प्रभावों को ध्यान में रखकर इसका उपभोग करेंगे तो आप पायेंगे की आप सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक तरीके से कर रहे है क्योंकि हम अनजाने में इसका अधिक उपयोग कर बैठते है जो हमारे घटक साबित होता है,

इस लेख में हमने सोशल मीडिया क्या है, इसके प्रभाव, दुष्प्रभाव व उपयोग को जाना, साथ ही हमने सोशल मीडिया से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया में प्राप्त की, यह लेख आपके लिए कितना उपयोगी रहा, कमेन्ट में जरुर बताये|

सन्दर्भ

  1. www.forbes.com (Most Trusted site.)
  2. en.wikipedia.org (Most Trusted site.)
  3. gs.statcounter.com (Trusted on over 1.5 million websites worldwide.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top