आज के समय मे इंटरनेट का उपयोग सारी दुनिया करती है। लेकिन क्या आपको पता है की इंटरनेट क्या है? (internet kya hai) और इसकी खोज किसने की थी। शायद नही ! अगर आपको नही पता की इंटरनेट क्या है? और इसकी खोज किसने तो इस लेख मे बने रहे, आज हम इस लेख में इंटरनेट क्या होता है? और साथ ही इससे जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी जानेगे।
इंटरनेट क्या है? | Internet kya hai
इंटरनेट (Internet) आपस में जुड़ा एक कंप्यूटर नेटवर्क (Computer Network) है यह आइपी एड्रेस (IP) यानी की इंटरनेट प्रोटोकाल के माध्यम से दुनिया भर के इंटरनेट डिवाइसो जैसे- कंप्यूटर, मोबाईल, लैपटॉप आदि से जुड़ा होता है इसलिए इसे नेटवर्को का नेटवर्क भी कहते है।
इंटरनेट (Internet) की खोज 21वी सदीं की सबसे बड़ी खोज है यह एक विश्वस्तरीय नेटवर्क होता है जिसका उपयोग दुनियाभर में जुड़े हुए डिवाइस के बीच डेटा साझा (Data Transfer) करने और संवाद स्थापित करने के लिए किया जाता है। यह एक तकनीकी ढांचा है जिसमें कई तरीकों से जुड़े हुए कंप्यूटर नेटवर्क्स, सर्वर, राउटर और अन्य उपकरण होते हैं।
Internet kya hai: इंटरनेट आपस मे जुडा एक कंप्यूटर नेटवर्क है। जो नेटवर्क और उपकरणों के बीच संचार करने के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। इसके माध्यम से हम स्थानीय से वैश्विक स्तर तक निजी, सार्वजनिक, शैक्षणिक, व्यवसाय, आदि से जुड़ने मे सक्षम हो पाये है। आज के समय मे इंटरनेट सूचनायो और सेवाओं की एक विशाल श्रृंखला होती है। जहाँ से हम किसी भी वस्तु की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इंटरनेट का इतिहास (History of Internet)
सन 1969 में अमेरिकी वैज्ञानिक टिम बर्नर्स ली द्वारा इंटरनेट बनाया था इसकी शुरुआत पैकेट स्विचिंग के रुप से माना जाता है सर्वप्रथम 1971 मे दुनिया का पहला ई-मेल अमेरिका के एक इंजीनियर ने अपने ही दो कंप्यूटरों के बीच भेजा, ये दोनो कम्प्यूटर एक ही कमरे में रखे गये थे।
भारत में इंटरनेट का इतिहास (Internet History in India): भारत में इंटरनेट का पहली बार इस्तेमाल 15 अगस्त 1995 में हुआ था. उस समय की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी विदेश संचार निगम लिमिटेड थी जिसने सर्वप्रथम भारत में इंटरनेट की सुविधा प्रदान की थी।
पढ़े – पॉडकास्ट क्या है?
इंटरनेट कैसे चलता है?
अब आप जान गये है की इंटरनेट क्या है? परंतु आपके मन मे यह सवाल भी आ रहा होगा कि आखिर इंटरनेट कैसे चलता है। आइये जानते है आखिर इंटरनेट कार्य कैसे करता है।
जैसा कि हमे मालूम है कि इंटरनेट के माध्यम से कई कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आपस में जुड़े होते हैं। जिसके माध्यम से हम किसी भी आनलाइन जुड सकते है। या कार्य कर सकते है
आपको मालूम होगा की इंटरनेट चलाने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं जैसे- सीम, ब्रोडबैंड, वाईफाई आदि से कनेक्शन लेना पड़ता है। चूँकि इंटरनेट सर्विस प्रदाता इंटरनेट से जुड़े रहते हैं वे हमें इंटरनेट से जुड़ने का एक रास्ता प्रदान करते हैं। और कनेक्शन मिल जाने के बाद हम अपने कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट चला सकते हैं या एक दुसरे से इंटरनेट के माध्यम से जुड़ सकते है।
इंटरनेट के फायदे (Benefits of Internet)
हमारे कार्यों को सुगम बनाने मे इंटरनेट का प्रमुख योगदान रहा है। जानकारी प्राप्त करने से लेकर, बातचीत, खरीदारी, शिक्षा प्राप्त करना, जैसे कार्य इंटरनेट की सहायता से ही सुगम व सुव्यवस्थित हो पाये है इंटरनेट का सबसे महत्वपूर्ण उपयोग जानकारी पहुँचाना है, इसके माध्यम से लोग खबर, लेख, विचार और अन्य सामग्री तक, आसानी से अपनी पहुँच बना सकते हैं
इंटरनेट ने व्यापक रूप से सामाजिक संवाद की सुविधा प्रदान की है। इसके माध्यम से लोग आपस में बातचीत कर सकते हैं, तथा एक दूसरे से जुड़ कर अपने अनुभव साझा कर सकते हैं। वर्त्तमान समय में इन्टरने की सहायता से विभिन्न सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं जैसे- ऑनलाइन खरीदारी, बैंकिंग, ट्रैवल बुकिंग, रिसर्च, आदि, जो समय और ऊर्जा की बचत के साथ-साथ हमारे जीवन को आसान बनाती हैं। इंटरनेट के अन्य फायदे निम्नलिखित है.
- इंटरनेट की सहायता से हम विश्वभर में कही भी सूचना भेज व प्राप्त कर सकते हैं।
- इंटरनेट के माध्यम से हम अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रह सकते हैं।
- इंटरनेट के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकते है।
- इंटरनेट ने व्यापार और रोजगार को बढ़ाने की है।
- इंटरनेट से हम घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी, बैंकिंग, ट्रैवल बुकिंग, रिसर्च आदि कर सकते हैं।
- इंटरनेट की सहायता से हम हाल ही में घटित घटनाओं को जान सकते है
- इंटरनेट की सहायता से अनेको मनोरंजन सामग्रीया उपलब्ध है जैसे- गेम, मूवी, आदि
- इंटरनेट ने विज्ञान और तकनीक में नए अविष्कारों की गति को तेज किया है।
- इंटरनेट से हम स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.
इंटरनेट के नुकसान (Disadvantage of Internet)
इंटरनेट (Internet) हमारे लिए वरदान के साथ – साथ अभिशाप बनके भी उभरा है क्युकी इंटरनेट का सहारा लेकर समाज में अनेको प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है जो समाज व राष्ट्र दोनों के लिए हानिकारक है इंटरनेट से होने वाले नुकसान निम्नलिखित है.
- इंटरनेट के माध्यम साइबर अपराधों को अंजाम दिया जाता है जिसमे हैकिंग, डेटा चोरी, फिशिंग आदि शामिल है
- आज के दौर में इंटरनेट पर बहुतायत में गलत सूचनाएं उपलब्ध हैं। जो समाज को खोखला बनाती है
- इंटरनेट ने व्यक्तिगत गोपनीयता क्षीण कर दिया है
- इंटरनेट के माध्यम से गलत सूचनाएं, यौन सामग्री, अतार्किक ज्ञान आदि के कारण बच्चों और युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
- इंटरनेट का अत्यधिक उपयोग करने से अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में बाधा उत्पन्न होना.
इंटरनेट का महत्त्व (Importance of Internet Hindi)
आज के समय मे इंटरनेट काप्रयोग लगभग सभी कंपनी, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय आदि करते हैं। आइअये जानते है की इंटरनेट ने हमारे जीवन को किस तरह सरल बनाया है। और यह कहाँ – कहाँ इस्तेमाल होता है।
इंटरनेट (Internet) का सबसे बडा फायदा यह हुआ है की हम एक साथ वैश्विक स्तर पर जुड़ पाये है। तथा इसने हमारे कार्यों को सरल बना दिया है। आज के समय हम वैश्विक स्तर पर एक दुसरे से जुड पाये है तो इसका सारा श्रेय इंटरनेट को जाता है। यही वह माध्यम है जिसके माध्यम हम अपने राज्य, देश के साथ साथ वैश्विक स्तर पर एक दुसरे से जुड पाने मे सक्षम हो पाये है।
इंटरनेट के उपयोग (Uses of Internet in Hindi)
1 – संचार/मीडिया में इंटरनेट का उपयोग: संचार का अर्थ है एक स्थान से दुसरे स्थान तक जानकारीयो को टेक्ट, विडीयो, आडियो, फाइलो, आवेदनो आदि के माध्यम से पहुँचाना। इंटरनेट के माध्यम से ही आज संचार की प्रक्रिया काफी सरल व सहज हो गई है। हम आसानी से इस देश से दूसरे देश मे आडियो, वीडियो, टेक्ट आदि के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है।
2 – शिक्षा के क्षेत्र में Internet का उपयोग: इंटरनेट ने शिक्षा के क्षेत्र को पूर्णत: सहज कर दिया है। आज के समय मे ऑनलाइन एजुकेशन के द्वारा Student घर बैठे किसी भी विषय के बारे में पढ सकते हैं।
3 – Online Booking में इंटरनेट का उपयोग: आज के समय मे सारी सेवाये आनलाईन उपलब्ध है। मूवी टिकट से लेकर, ट्रेन, जहाज व अन्य सभी टिकट आनलाईन बूक किये जा रहे है। यह इंटरनेट के माध्यम से ही सम्पूर्ण हो पाया है। नही तो एक ऐसा भी समय था जब ट्रेन, हवाई जहाजों की टिकट आदि को Book करने के लिए लम्बी कतारों में खड़े रहना पड़ता था।
4 – बैंकिंग में इंटरनेट का इस्तेमाल: आज के समय मे सभी लोग पैसो की लेन-देन आनलाईन करते है। यह इंटरनेट के माध्यम से ही सम्भव हो पाया है।
6 – नौकरी ढूंढने में Internet का उपयोग: इंटरनेट की सहायता से आप अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकते है। साथ ही आप इसके माध्यम से अब घर बैठे भी पैसे कमा सकते है।
7 – मनोरंजन के क्षेत्र में इंटरनेट का उपयोग: आज के समय मे इनटनेट मनोरंजन का सबसे बडा माध्यम है। इसके माध्यम से हम Movie, Funny Video, कार्टून, भजन, गाने, कामेडी आदि देख सकते हैं। साथ ही इंटरनेट पर कई ऐसे एप्प, जैसे- गेम, क्वीज आदि के माध्यम से भी मनोरंजन कर सकते है।
8 – शौपिंग करने में इंटरनेट (Internet) का उपयोग: इंटरनेट ने shopping की दुनिया मे क्रांती ला दी है। आज के समय मे सभी लोग Online Shopping करते हैं जिससे समय की बचत भी होती है और सामान भी आसानी से मिल जाता है। आपको बता दू पहले Shopping करने के लिए बाजार/ मार्केट में जाना पड़ता था। जिससे समय के साथ साथ अन्य कई दिक्कते भी होती थी।
निष्कर्ष: इंटरनेट (Internet) एक वैश्विक ग्लोबल कम्प्यूटर नेटवर्क है, जो की पूरे विश्व से नेटवर्क के माध्यम से जुड़ा हुआ है। इसका उपयोग करके दुनिया एक साथ जुडने मे सक्षम हो पाया है साथ ही इसके माध्यम से हम कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां और सुविधाएँ प्रदान कर सकते है।
अततः हम यह समझ सकते है की इंटरनेट हमारे लिए जितना उपयोगी है उतना ही घातक भी, ऐसे में हमें को सावधानीपूर्वक उपयोग करना चाहिए, खासकर इंटरनेट का प्रयोग करते समय हमें अपने गोपीनियता का विशेष ख्याल रखना चाहिए, साइबर क्राइम से बचने के अनजाने लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए|