शिक्षा क्यों जरूरी है? – Shiksha Kyu Jaruri Hai

शिक्षा जरूरी क्यों है ? – शिक्षा (Shiksha) जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह व्यक्ति को नई चीजें सीखने और दुनिया के तथ्यों को जानने में मदद करता है।

शिक्षा हमें जीवन में कई तरीके से मदद करता है । उच्च शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। शिक्षित होना सबको जरूरी है अगर आपने अपने जीवन मैं शिक्षा को नहीं प्राप्त किया तो आप अपने जीवन को जीने का सबसे बड़ा मौका खो देंगे।

शिक्षित होने के फायदे ?

आज के समय मैं अगर आप अपने आपको शिक्षित कर लेते है तो आप दुनिया के साथ चलना सिख जायेंगें आज की दुनिया में जो दिखता है वही बिकता है। ये कहावत कही गई है। इसीलिए पढ़-लिखकर हर समाज में संस्कार से चलने चाहिए। पढ़ें लिखे लोगों के लिए आज की दुनिया में बहुत सारे काम है। आप वैसे काम सिख जाओगे नए नए टेक्नोलॉजी से वाकिब रहेंगे। इस दुनिया मैं कभी आप किसी ऐसे इंसान के साथ मुलाकात करेंगे जो शिक्षित नहीं है तब आपको इस चीज़ का महसूस होगा की शिक्षित होना कितना जरूरी।

इन्हे भी देंखे

दूसरों के सामने कभी शर्मिन्दगी नहीं होना पड़ेगा

दूसरों के सामने कभी शर्मिन्दगी नहीं होगी अगर आप अपने आपको शिक्षित कर लेते हो तो आपको अपने पूरे जीवन मे कभी भी ये फील नहीं होगा की आपने लाइफ मैं कुछ खोया है। आपको अपने ऊपर अपने माता पिता के ऊपर गर्व होगा की उन्होंने आपको पढ़ा लिखा कर शिक्षित बनाया और आज आप इस काबिल बन सके।

अगर आप अपनी पढाई करते है अपने आपको शिक्षित करते हो तो आगे का समय आगे की जिन्दगी काफी बढ़िया हो जाएगी और साथ ही आप एक अच्छे जगह पर अच्छी सैलरी के साथ अच्छी जीवन बिता पाओगे। शिक्षित रहने पर आप अपने लिए बढ़िया भविष्य बना पाएंगे और साथ ही दुनिया के साथ चल पाएंगे।

शिक्षा के फायदे – Shiksha ke fayade

अगर आप शिक्षित होते हो तो आप दूसरों से काफी जादा जानकार बन जाते हो और आपकी सोच एक अलग तरीके की हो जाती है। बिना शिक्षित हम अपने जीवन मे कुछ भी नहीं कर सकते है न किसी तरह के अच्छे दोस्त बना सकते है और न ही एक अच्छी लाइफ जी सकते है। शिक्षा हमें कई तरह की बुध्दि देती है जिससे हम सभी चीजों को देख कर सुन कर समझने लगते है और अपने कड़ी मेहनत के दम पर बड़ी बड़ी सफलता हासिल करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top